कक्षा 8 पास कर चुके कुल 40,200 बच्चों हाईस्कूल में एडमिशन कराने पर जोर, सीडीओ साहब ने दिया टारगेट

1 से 15 अप्रैल तक चलेगा विशेष नामांकन अभियान
मुख्य विकास अधिकारी ने समीक्षा बैठक में सौंपी जिम्मेदारी
ड्रॉप आउट बच्चों के अभिभावकों से संपर्क करेंगे ABSA
चंदौली जिले में महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा विशेष नामांकन अभियान चलाने का फरमान जारी किया गया है। इसके अंतर्गत दिनांक 1 अप्रैल 2025 से 15 अप्रैल 2025 तक विशेष नामांकन हेतु दिए गए निर्देश गए हैं। इसी के अनुपालन में चंदौली जनपद में समस्त खंड शिक्षा अधिकारी तथा विकास खंड प्रभारी प्रधानाचार्यों सहित अन्य प्रधानाचार्य की एक आवश्यक बैठक मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत सांई की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में की गई।

बैठक में प्रभारी डॉ. जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह यादव के द्वारा अभियान को सफल बनाने हेतु विस्तृत कार्य योजना के बारे में बताते हुए विद्यालय स्तर पर शत प्रतिशत नामांकन हेतु अभिप्रेरित किया जा रहा है। साथ ही साथ शासन के निर्देश के अनुसार काम करने पर जोर दिया जा रहा है।

विकास खण्ड स्तर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी व प्रभारी प्रधानाचार्य के संयुक्त तत्वाधान में रणनीति बनाकर नामांकन कराने हेतु सीडीओ आर जगत सॉई ने निर्देशित किया और कहा कि जनपद चंदौली आकांक्षी जनपद होने की कारण नामांकन हेतु विशेष नामांकन अभियान चलाने की जरूरत है, जिसके लिए विकासखण्ड स्तर पर रणनीति बनाई जानी चाहिए। जनपद में कक्षा 8 पास कर चुके कुल 40,200 बच्चों को नवीन शैक्षिक सत्र 2025-26 में नजदीक के विद्यालय में कक्षा 9 में शत प्रतिशत प्रवेश कराना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी बच्चा नामांकन से वंचित न रह जाए।
सीडीओ ने कहा कि अपने इलाके के ड्रॉप आउट बच्चों के अभिभावकों से संपर्क स्थापित कर शिक्षा के महत्व को बताते हुए उनका भी नामांकन सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं विकास खण्ड प्रभारी माध्यमिक संयुक्त रूप से विकास खण्ड स्तर पर कार्य योजना बनाकर नामांकन कराना सुनिश्चित कराने का काम करें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*