जिला आयुष समिति की मीटिंग, नकली दवाओं के लिए छापे मारने के निर्देश
आज की बैठक में 50 बेड चिकित्सालय की भूमि पर चर्चा एक बार फिर की गयी। इस दौरान दान में प्राप्त भूमि के हस्तांतरण की प्रकिया की प्रगति पर चर्चा कर शीघ्र हस्तांतरण करने के निर्देश दिये गए।
आयुष हेल्थ वेलनेस सेंटरों पर बाउंड्री वाल बनाने हेतु यूपीपीसीएल से इस्टीमेट बनवा कर शासन में भेजने की जानकारी दी। जिले में नकली और मिलावटी आयुष औषधियों की जांच की जानकारी लेकर जांच को अधिक से अधिक करने के निर्देश दिए गए, जिससे जनहित में लोगों को नकली दवाओं के दुष्प्रभाव से बचाया जा सके।
आयुष हेल्थ वेलनेस सेन्टर में रिक्त योग प्रशिक्षकों हेतु अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, बनौली कला, धीना, कठौरी हेतु भूमि उपलब्ध कराए जाने के निर्देश तहसीलदार सदर को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए। हेल्थ वेलनेस सेंटर सरैया बसाडी के सामने रास्ता जलमग्न रहता है। इस समस्या को दूर करने के लिए DPRO को निर्देश दिए।
होमियोपैथिक में बरछा, कांटा और मुगलसराय हेतु भूमि आवंटन नहीं होने पर CDO के द्वारा जिला होमियोपैथिक चिकित्साधिकारी को तहसीलदार सदर व यूपीपीसीएल को पत्र लिखने के निर्देश दिए गए। बाउंड्री वाल हेतु अलग से पत्राचार करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला आयुष समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*