आंगनवाड़ी की रिव्यु मीटिंग, सभी नये केंद्रों को हैंडओवर करने का आदेश
CDO साहब ने पोषण ट्रैकर एप्प पर डाटा फीड करने पर दिया जोर
हॉट कुक्ड योजना पर ध्यान देने के निर्देश
जानिए पोषण समिति की मीटिंग में और क्या क्या बोले CDO साहब
चंदौली जिले में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस द्वारा जिला पोषण समिति की बैठक में विभागीय पोषण कार्यक्रमो को सभी बिन्दुओं की प्रगति एवं विगत माह की बैठक के अनुपालन कार्यवाही से अवगत कराया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा माह नवम्बर-2023 में विभागीय पोषण ट्रैकर ऐप पर मेजरिंग एफिसिएन्सी, टीएचआर वितरण, गृह भ्रमण, समुदाय आधारित गतिविधियों की फिडिंग की स्थिति से महोदय का अवगत कराया गया। पोषण ट्रैकर ऐप पर उपरोक्त गतिविधियों में शत-प्रतिशत फीडिंग पूर्ण करने हेतु समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया। अवगत कराया गया कि ऑगनबाड़ी केन्द्रओं पर माह नवम्बर-2023 का राशन वितरण 100 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है तथा जनपद में स्थापित टीएचआर इकाई द्वारा मैढी़ (सदर) को छोड़कर माह सितम्बर-2022 का अनुपूरक पोषाहार अन्य परियोजनाओं में वितरित किया जा रहा है।
उक्त के संबंध में डीसी (एनआरएलएम) द्वारा अवगत कराया गया कि शीध्र ही मैढ़ी (सदर) की इकाई संचालित हो जायेगी। उसके उपरान्त ही उक्त इकाई से आच्छादित परियोजना सदर व नियमताबाद में वितरण कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। निर्माण के संबंध में समिति को अवगत कराया गया कि निर्माण हेतु लक्षित 37 ऑंगनबाड़ी केन्द्रों में 2 छत स्तर, 22 फिनिंशिंग व 13 पूर्ण हो चुके हैं। उक्त के संबंध में डीसी मनरेगा द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में निर्माणाधीन 37 ऑंगनबाड़ी केन्द्रों में 18 ऑंगनबाड़ी केन्द्र पूर्ण हो चुके हैं अन्य अपूर्ण केन्द्रों को इसी माह शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया जायेगा, साथ ही बैठक में निर्देशित किया गया कि समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी पूर्ण हो चुके ऑंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण कर शीध्र ही भवन को हैण्ड ओवर करा लें।
बैठक में सक्षम ऑंगनबाड़ी व लर्निंग लैब ऑंगनबाडी के प्रगति से समिति को अवगत कराया गया, जिसमें कार्यदायी संस्था ग्राम पंचायत को निर्देशित किया गया कि शीघ्र ही अपूर्ण कार्य पूर्ण करा लें। उक्त के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि निर्माण संबंधी अपूर्ण कार्य शीघ्र ही पूर्ण करा लें अन्यथा उत्तरदायी अधिकारी, कर्मचारी को जिम्मेदार मानते हुए शासकीय कार्यवाही की जायेगी। निर्माण के संबंध में महोदय द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि निर्माण प्रगति के संबंध में प्रतिदिन मुझे अवगत करायें। कुपोषित बच्चों की समीक्षा करते हुए माह नवम्बर-2023 में मात्र 9 बच्चे एनआरसी संदर्भित कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए महोदय द्वारा समस्त एमओआईसी व बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक माह में प्रति परियोजना से 2 सैम बच्चे एनआरसी अवश्य संदर्भित कराये जायें। इसके साथ ही ऑंगनबाड़ी केन्द्रों में वर्तमान में संचालित हॉट कुक्ड योजना के अन्तर्गत बनने वाले पके पकाये भोजन को नियमित बच्चों में वितरण हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में जनपद स्तरीय कन्वर्जेन्स विभाग के अधिकारी, एडीओ पंचायत, खण्ड विकास अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी (बी0ई0ओ0), मण्डल समन्वयक (एन0आई0) वाराणसी मण्डल वाराणसी, जिला विशेषज्ञ कम्यूनिटी आउटरिच (टी0एस0यू0) चन्दौली उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*