जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दिव्यांग कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा, मुख्य विकास अधिकारी ने कसी अफसरों की नकेल

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं में दिव्यांग बन्धुओं को जो भी लाभ दिया जाना है ,उसे प्राथमिकता एवं समयबद्ध ढंग से दिया जाए।
 

मुख्य विकास अधिकारी बोले- नहीं रहना चाहिए पेंडिंग मामला

लाभार्थीपरक योजनाओं का दिव्यांग बन्धुओं को मिले लाभ

शिकायतें मिलने पर होगी कार्रवाई

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के निर्देशानुसार दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन में संपन्न हुई।

इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण की विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा दिव्यांग पेंशन ,कुष्ठ अवस्था पेंशन योजना ,दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना, दुकान निर्माण/ संचालन योजना, सहायक/ कृत्रिम अंग उपकरण योजना ,यूडीआईडी बनाने की प्रगति ,ऑनलाइन दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने, कार्यालयो में रैम्प बनाए जाने ,दिव्यांग जनों के फैमिली आईडी एवं राशन कार्ड बनाए जाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की तथा संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। कहा कि दिव्यांगजनों से संबंधित किसी भी योजना में कोई भी प्रकरण किसी भी स्तर पर पेंडिंग नहीं रहना चाहिए।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं में दिव्यांग बन्धुओं को जो भी लाभ दिया जाना है ,उसे प्राथमिकता एवं समयबद्ध ढंग से दिया जाए। कहा कि विभिन्न योजनाओं में दिव्यांग बन्धुओ को समेकित रूप से लाभ प्रदान करके दिव्यांग जनों को मुख्य धारा से जोड़ने हेतु प्रभावी ढंग से प्रयास किया जाए। दिव्यांगजनो को आवास, उज्ज्वला योजना ,राशन, पेंशन ,सामूहिक विवाह योजना, बाल सेवा योजना ,कन्या सुमंगला योजना आदि का पात्रता के अनुसार प्राथमिकता के साथ उन्हें लाभ मुहैया कराया जाए।

इस बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला  विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी तथा दिव्यंका के क्षेत्र में काम करने वाले स्वयंसेवी संस्थाएं तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*