जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

CDO साहब ने दी जिला प्रोबेशन अधिकारी को चेतावनी, सुमंगला योजना पर पूछे सवाल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली जिले के कलेक्ट्रेट में शनिवार को अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के प्रगति की समीक्षा हुई। सीडीओ ने सुमंगला योजना के तहत पंजीकरण नहीं होने पर जिला प्रोबेशन अधिकारी इंद्रावती यादव को जमकर फटकार लगाई। चेताया कि शासन के निर्देश के बाद भी योजनाओं को गति नहीं देने पर उनके
 
CDO साहब ने दी जिला प्रोबेशन अधिकारी को चेतावनी, सुमंगला योजना पर पूछे सवाल

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली जिले के कलेक्ट्रेट में शनिवार को अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के प्रगति की समीक्षा हुई। सीडीओ ने सुमंगला योजना के तहत पंजीकरण नहीं होने पर जिला प्रोबेशन अधिकारी इंद्रावती यादव को जमकर फटकार लगाई। चेताया कि शासन के निर्देश के बाद भी योजनाओं को गति नहीं देने पर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के व्यापक प्रचार प्रसार की आवश्यकता के साथ ही लोगों के अंदर से बेटा-बेटी में भेदभाव को समाप्त करने की जरुरत है। कहा कि अभियान का उद्देश्य बेटा-बेटी में भेदभाव की मानसिकता समाप्त करना, कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध को रोकना, बेटी को स्कूल शिक्षा के लिए भर्ती करना, ड्रॉप आउट न होने देना, बेटियों के स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा व रोजगार के अवसर देना, उनके विरूद्ध शारीरिक हिंसा पर कठोरता से कारवाई करना शामिल है।

उन्होने स्वास्थ्य, शिक्षा एवं बाल विकास सहित संबंधित विभागों को योजना के क्रियान्वयन के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिया। साथ ही ग्राम पंचायत स्तरीय टास्क फोर्स समिति का गठन करने तथा टास्क फोर्स में ग्राम्य विकास, पंचायती राज, समाज कल्याण सहित अन्य अधिकारियों को भी शामिल करने के निर्देश दिये।

बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी इंद्रावती यादव, परियोजना निदेशक सुशील कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी आरके सिंह, किशन वर्मा, एमपी चौबे उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*