जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई ने देखा अमृत सरोवर कायाकल्प योजना का हाल

निरीक्षण के दौरान उन्होंने मनरेगा अंतर्गत कार्यरत श्रमिकों के भुगतान की स्थिति एवं मजदूरी कार्ड की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि श्रमिकों को समय से भुगतान, कार्यस्थल पर समुचित सुविधा एवं योजनाओं की सूचना सुलभ तरीके से उपलब्ध कराई जाए।
 

 बसारिकपुर ग्राम पंचायत में विकास कार्यों का लिया जायजा

सकलडीहा तहसील समाधान दिवस भी हुए शामिल

अमृत सरोवर योजना को लेकर दिए कई निर्देश

चंदौली जिले के मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत सांई ने सोमवार को सकलडीहा विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बसारिकपुर का निरीक्षण कर अमृत सरोवर कायाकल्प योजना एवं मनरेगा के तहत संचालित विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत तालाब सौंदर्यीकरण, जल संरक्षण एवं आसपास के हरित वातावरण की स्थिति का अवलोकन किया और कार्यों की गुणवत्ता को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

CDO R Jagat Sai inspection Amrit Sarovar

निरीक्षण के दौरान उन्होंने मनरेगा अंतर्गत कार्यरत श्रमिकों के भुगतान की स्थिति एवं मजदूरी कार्ड की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि श्रमिकों को समय से भुगतान, कार्यस्थल पर समुचित सुविधा एवं योजनाओं की सूचना सुलभ तरीके से उपलब्ध कराई जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अमृत सरोवर जैसी योजनाएं न केवल जल संरक्षण में सहायक हैं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र की सुंदरता, रोजगार और सामुदायिक सहभागिता को भी बढ़ावा देती हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और जनसहभागिता को प्राथमिकता दी जाए।

CDO R Jagat Sai inspection Amrit Sarovar

सकलडीहा तहसील दिवस में की भागीदारी
मुख्य विकास अधिकारी ने सकलडीहा तहसील में आयोजित समाधान दिवस में प्रतिभाग कर आम जनमानस की समस्याएं सुनीं। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं मानवीय दृष्टिकोण से किया जाए।उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप आम जनता को त्वरित और प्रभावी सेवाएं देना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। समस्या चाहे भूमि विवाद से जुड़ी हो, आवास से जुड़ी हो, आयुष्मान या शासकीय योजनाओं से। हर शिकायत का समाधान प्राथमिकता पर होना चाहिए।

CDO R Jagat Sai inspection Amrit Sarovar

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सकलडीहा, तहसीलदार, ग्राम पंचायत अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*