जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सीडीपीओ बरहनी ने किया कई आंगनबाड़ी केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण, जानिए कहां गिरी गाज

बरहनी ब्लॉक के बाल विकास परियोजना अधिकारी रामप्रकाश मौर्या द्वारा ग्राम सभा पोखरा धनाईतपुर के आंगनबाड़ी केंद्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीरा त्रिपाठी के विरुद्ध प्राप्त आईजीआरएस शिकायत की जांच की गयी ।
 

आंगनवाड़ी का रोका वेतन

विभाग से निकालने के लिए की जाएगी कार्रवाई

 गायब मिली आंगनवाड़ियों पर कार्रवाई होना तय

जानिए कहां पर क्या दिखा हाल
 

चंदौली जिले के बाल विकास परियोजना अधिकारी ने शिकायत मिलने पर  धनाईतपुर के आंगनबाड़ी केंद्र की जांच की। इसके साथ ही कई आंगनबाड़ी केंद्रों का भी निरीक्षण करके कई लोगों को चेतावनी दी और कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और सभी लापरवाहों पर कार्रवाई होगी। 

बरहनी ब्लॉक के बाल विकास परियोजना अधिकारी रामप्रकाश मौर्या द्वारा ग्राम सभा पोखरा धनाईतपुर के आंगनबाड़ी केंद्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीरा त्रिपाठी के विरुद्ध प्राप्त आईजीआरएस शिकायत की जांच की गयी । जांच के समय एएनएम सुनीता सिंह, आंगनबाड़ी सहायिका बंसती देवी तथा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुहम्मद वकील सहित बाल विकास परियोजना के प्रधान सहायक सौरभ सिंह के साथ साथ  शिकायतकर्ता सुरेन्द्र यादव, अनिल गौतम, ओम प्रकाश,  विकास राम, बबलू यादव, बृजेश कुमार और गौतम कुमार उपस्थित रहे ।

माह के चतुर्थ बुधवार को आंगनबाडी केंद्र धनाईतपुर में टीकाकरण का सत्र भी आयोजित हो रहा था, जिसमें धनाईतपुर आंगनबाड़ी केंद्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीरा त्रिपाठी अनुपस्थिति थीं। ग्रामवासियों द्वारा लिखित रूप से बयान दिया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री आंगनबाड़ी केंद्र पर नहीं आती हैं । इस पर बाल विकास परियोजना अधिकारी बरहनी चंदौली द्वारा शिकायतकर्ताओं को बताया गया कि तत्काल प्रभाव से मीरा त्रिपाठी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री के मानदेय पर रोक लगाई जाती है तथा उनके सेवा समाप्ति हेतु उच्चाधिकारियों को पत्रावली भेजी जाएगी। 

इसके साथ ही बाल विकास परियोजना अधिकारी बरहनी राम प्रकाश मौर्य द्वारा ग्राम सभा दैथा के प्राथमिक विद्यालय में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया गया, जहां आंगनबाड़ी कार्यकत्री शकुंतला देवी अनुपस्थिति पायी गयीं तथा चिरईगांव ग्राम सभा में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र की आंगनबाड़ी कार्यकत्री सरिता और भगवानी उपस्थित पायी गयी।

 सीडीपीओ बरहनी ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आंगनबाड़ी केंद्र पर समय से उपस्थित होकर काम करें। किसी के कार्यो में शिथिलता कत्तई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*