महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में प्रभातफेरी निकाल कर मनाया चौरी चौरा शताब्दी दिवस
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के अध्यापकों ने चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव में प्रभात फेरी निकालकर चंदौली शहीद स्मारक पर रंगारंग कार्यक्रम में भाग लिया।
बताते चलें कि भारत सरकार के निर्देश पर आज जिले के सभी शहीद स्मारकों पर प्रभातफेरी और वंदे मातरम गायन का आयोजन किया गया जिस के क्रम में महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के अध्यापकों एवं छात्रों ने चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव को यादगार बनाने के लिए प्रभात फेरी निकालते हुए शहीद स्मारक पर वंदे मातरम गायन करने के साथ ही साथ शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।
इस दौरान नगर के चेयरमैन अधिशासी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामचंद्र शुक्ल के नेतृत्व में आयोजित किया गया। शहीद के परिजनों को भी सम्मानित करने का काम किया गया ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रामचंद्र शुक्ल ने कार्यक्रम के दौरान शताब्दी कार्यक्रम के बारे में प्रकाश डालते हुए बच्चों को बताया कि चौरी चौरा कांड किस लिए प्रसिद्ध है और इनके द्वारा आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों का बलिदान किया गया था ।
वहीं मौजूद लोगों ने भी इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अपने विचार व्यक्त किए इस दौरान विद्यालय के अध्यापक बृजेश सिंह सहित अन्य अध्यापक गण व छात्र मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*