जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सर्वाइकल कैंसर के लेकर जागरूकता अभियान, यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल के बच्चों की पहल

जिला अस्पताल चंदौली के सीएमएस डॉक्टर सत्यप्रकाश  उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए बताया कि नियमित जांच एवं टीकाकरण इसके प्रभावी इलाज हैं।
 

पंडित कमलापति त्रिपाठी के प्रांगण में अभियान

सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने की पहल

सीएमएस डॉक्टर सत्यप्रकाश  ने भी तारीफ

चंदौली जनपद में सर्वाइकल कैंसर के लेकर जागरूकता अभियान की जरूरत है। इसी बात को समझते हुए यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट की बीएससी के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय प्रबंधन की पहल पर इस सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता अभियान शुरू करने की पहल की। इसके अंतर्गत पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल में लोगों को विभिन्न तरीके से इस बीमारी के कारण और बचाव के साथ-साथ इलाज के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Yatharth Nursing College

चंदौली जिले में शुक्रवार को पंडित कमलापति त्रिपाठी के प्रांगण में यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष के छात्र- छात्राओं ने महाविद्यालय प्रबंधन के तरफ से विज्ञप्ति बांटने के साथ-साथ पोस्टर, बैनर , एवं नाट्य मंचन के द्वारा सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक किया। छात्रों ने इस रोग में प्रयुक्त सावधानियां एवं उनके रोकथाम हेतु विस्तृत चर्चा की।

Yatharth Nursing College

इस बारे में बताया गया कि ह्यूमन पैपिलोमा वायरस सर्वाइकल कैंसर का मुख्य कारक है. जो गर्भाशय की ग्रीवा को प्रभावित करता है। जिला अस्पताल चंदौली के सीएमएस डॉक्टर सत्यप्रकाश  उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए बताया कि नियमित जांच एवं टीकाकरण इसके प्रभावी इलाज हैं। साथ ही यथार्थ नर्सिंग कॉलेज और पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के छात्रों का धन्यवाद देते हुए महाविद्यालय  प्रबंधन से भविष्य में भी इस तरह की जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को लाभान्वित करने का आग्रह किया।

 इस मौके पर अस्पताल के चिकित्सकगण, नीलम यादव, विकास यादव, गजाला, विजयलक्ष्मी एवं महाविद्यालय के बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष के छात्र छात्राओं के साथ सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*