जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शादी का कार्ड बांटकर घर वापस आ रहे चाचा-भतीजा की मौत, पुल से टकराने के बाद नीचे गिरी बाइक

सैयदराजा के पास ओवर ब्रिज पर उनकी बाइक लड़खड़ाकर पुल से टकराने के बाद नीचे गिर गई, जिसमें नौशाद की मौके पर ही मौत हो गई और सहारे आलम को जिला अस्पताल ले जाया गया।
 

तेज रफ्तार की बाइक का एक्सीडेंट

हादसे में मौके पर ही चाचा की मौत

भतीजे ने ट्ऱॉमा सेंटर में तोड़ दिया दम

शादी की खुशियां मातम में बदलीं

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के काले शहीद  बाबा के मजार के पास तेज रफ्तार की बाइक और नियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी, जिसमें एक की मौके पर मौत हो गयी, जबकि दूसरे व्यक्ति  को सीरियस हालत में ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहां पर उसकी भी  मौत हो गयी।

आपको बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफापुर निवासी 36 वर्षीय नौशाद अंसारी अपने 26 साल के भतीजे  सहरे आलम के साथ भतीजी की शादी के कार्ड बांटकर जमानियां के आलमपुर से वापस आ रहे थे। तभी यह हादसा  हो गया। वह सैयदराजा के पास ओवर ब्रिज पर उनकी बाइक लड़खड़ाकर पुल से टकराने के बाद नीचे गिर गई, जिसमें नौशाद की मौके पर ही मौत हो गई और सहारे आलम को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया था।  ट्रामा सेंटर में सहरे आलम की भी मौत हो गई।

जैसे ही हादसे की  सूचना जैसे ही गांव में हुई तो पूरे गांव में मातम छा गया और परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। घर में शादी की खुशियां मातम में बदल गयीं।

इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि पुल पर अनियंत्रित होकर एक बाइक पुल से टकराने के बाद नीचे गिर गयी, जिसमें नौशाद व उनके भतीजे पुल से नीचे गिर गए। इस दौरान कारण नौशाद की मौत हो गई, जबिक भतीजे ने ट्रॉमा सेंटर में दम तोड़ दिया। इस संबंध में परिजनों ने बताया कि दोनों व्यक्तियों की मौत हो चुकी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*