चंदे से बन रही नाली की खबर सुन दौड़े सुनील यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष ने दी दलील
नाली को लेकर उदासीन थी नगर पंचायत
चंदे से निर्माण कार्य से अलर्ट हुए चेयरमैन गुड्डू यादव
लोगों से नगर को साफ रखने में मांगा सहयोग
चंदौली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 आजाद नगर के मोहल्ला वासियों ने सड़क पर बह रहे नाले के गंदे पानी और गंदगी से निजात पाने के लिए कई बार जब नगर पंचायत और स्थानीय नेताओं से गुहार लगाई फिर भी किसी ने कोई मदद नहीं की, इसलिए स्थानीय लोगों ने सभासद के साथ मिलकर खुद आसपास के लोगों से चंदा लगाया और नाली तथा सड़क का निर्माण करना शुरू कर दिया। जैसे ही इस बात की जानकारी नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील यादव गुड्डू को हुई तो वह रात में आजाद नगर वार्ड पहुंचे और सभी वार्ड वासियों का पैसा वापस करवाकर नगर पंचायत से इसका निर्माण करने की बात कही।
बताया जा रहा है सुनील यादव गुड्डू ने सभासद से बातचीत करने के बाद सभी लोगों का पैसा वापस कराया और अपने पैसे से गिट्टी बालू और सीमेंट गिरवा कर सड़क तथा नाले का निर्माण करने की बात कही। सभासद की इस पहल के बाद अध्यक्ष द्वारा मौके पर पहुंचना और वार्ड के लोगों की समस्याओं को सुनना लोगों को अच्छा लगा। इसी वजह से स्थानीय लोगों ने अध्यक्ष का धन्यवाद किया।
इस मौके पर सुनील यादव गुड्डू ने कहा कि चंदौली नगर पंचायत में लोगों की परेशानियों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। नगर को स्वच्छ सुंदर बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने नगर के लोगों से अपील किया कि वह अपने घरों के आसपास गंदगी न करें तथा घर के कूड़े को निर्धारित स्थल पर ही फेंकने के लिए कहा। सभी लोगों के सहयोग से ही नगर को स्वच्छ बनाया जा सकता है। आप लोग आसपास की गंदगी को साफ करने में नगर पंचायत की मदद करें। गंदगी से बीमारियां फैलेंगी और इस बीमारियों से स्थानीय लोगों को परेशानी होगी। इसलिए सभी लोगों को सावधान रहना है और नगर पंचायत का सहयोग करना है।
इस दौरान सुनील शर्मा, पप्पू पाल, शिवदास पाल, नजर अली खान, राजेंद्र शर्मा, ओम शरण, विजयपाल, गौरव कुमार, पंकज केसरी, संदीप कुमार, संदीप केसरी इत्यादि लोग भी मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*