जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नगर पंचायत की आय बढ़ाने पर जोर, जनप्रतिनिधि बोर्ड की बैठक में नए टैक्स लगाने का फैसला

चंदौली जिले में नगर पंचायत जनप्रतिनिधि बोर्ड की बैठक शुक्रवार को नगर पंचायत सभागार में चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। 
 
 

चकिया नगर पंचायत की आय बढ़ाने पर हुई चर्चा

चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव के प्रस्ताव पर सदस्यों ने जतायी सहमति

साफ सफाई के लिए लिया जाएगा अतिरिक्त शुल्क

चंदौली जिले में नगर पंचायत जनप्रतिनिधि बोर्ड की बैठक शुक्रवार को नगर पंचायत सभागार में चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। इसमें नगर पंचायत की आय बढ़ाने के लिए विविध प्रस्ताव बोर्ड बैठक के सामने लाए गए। इसे सभासदों के हंगामे के बाद संशोधन के आधार पर मंजूरी दे दी गई।

इस बैठक में नगर पंचायत में नागरिकों को उनके कार्यों की जानकारी के लिए पूछताछ काउंटर स्थापित करने के लिए हेल्प डेस्क की स्थापना करने, नगर पंचायत क्षेत्र के सार्वजनिक जगहों पर गंदगी फैलाने पर जुर्माना वसूलने, बड़े और छोटे जानवरों का शव उठाने पर शुल्क देने, शादी विवाह और अन्य अवसरों पर साफ सफाई का शुल्क लेने, नगर पंचायत के फुटपाथों सड़कों को क्षतिग्रस्त करने पर जुर्माना लगाने का प्रस्ताव पेश हुआ।


इसके अलावा नगर पंचायत की सीमा में लगे विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर के क्षमता के अनुसार विद्युत विभाग से शुल्क लेने, वित्तीय वर्ष 2019-20 में आवंटित नगर पंचायत की दुकानों का किराया 25% बढ़ाने, मछली मांस और सब्जी फल की दुकानों से शुल्क वसूलने, कोचिंग संस्थानों, गेस्ट हाउस अतिथिगृहों और वैवाहिक लान से कर वसूलने, रेस्टोरेंट, तेल पेराई, आटा चक्की, रुई धुनाई, आरा मशीन, आइस फैक्ट्री से शुल्क वसूलने, मोटरसाइकिल एजेंसी व सर्विसिंग के साथ बैंकों पर भी सलाना कर लगाने का प्रस्ताव किया गया।

प्रस्ताव पर सभासदों ने करो में कटौती करने का संशोधन कर प्रस्ताव दिया। नगर पंचायत की आय बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। 

इस दौरान बैठक में विभिन्न वाडों के सभासदों के साथ लेखा लिपिक राकेश रोशन मौजूद रहे।

                                                                 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*