जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बबुरी इलाके में ठंड लगने से चमेला देवी की मौत

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show बबुरी चन्दौली । शनिवार की देर रात बबुरी क्षेत्र के हड़ीरका गांव में रहने वाली एक गरीब महिला कि ठंड लगने से महिला की मौत हो गयी । प्राप्त जानकारी के अनुसार हड़ीरका गांव निवासी बेचई बियार की पत्नी चमेला देवी (65 वर्ष)शनिवार की रात खाना खाने के बाद अपने मड़ई में सोने चली
 
बबुरी इलाके में ठंड लगने से चमेला देवी की मौत

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

बबुरी चन्दौली । शनिवार की देर रात बबुरी क्षेत्र के हड़ीरका गांव में रहने वाली एक गरीब महिला  कि ठंड लगने से  महिला की मौत हो गयी ।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार हड़ीरका गांव निवासी बेचई बियार की पत्नी चमेला देवी (65 वर्ष)शनिवार की रात खाना खाने के बाद अपने मड़ई में सोने चली गयी । कुछ देर बाद अचानक उसके पेट मे तेज दर्द होने लगा ।आनन फानन में परिजन इलाज हेतु बबुरी निजी चिकित्सालय में ले गए ।

जहाँ डॉक्टरों ने देखते ही चमेला देवी को मृत घोषित कर दिया । डॉक्टरों द्वारा मौत की जानकारी मिलते है परिजन रोने विलखने लगे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*