काली माता मंदिर का ताला तोड़कर चोरी करने गया था चन्दन, पुलिस ने पकड़कर भेज दिया जेल
चन्दौली कोतवाली पुलिस द्वारा काली माता मंदिर वार्ड नं0 5 में काली माता मंदिर का ताला तोड़कर, दानपेटिका व अलमारी से 1114 रुपए, दो अदद मुकुट पीली धातु, दो अदद आंख सफेद धातु चुराने वाला अभियुक्त गिरफ्तार हो गया है ।
बताते चलें की पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली के कुशल निर्देशन में दिनांक 05.12.2023 को अपराध व अपराधियो पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में जनपद चन्दौली क्षेत्र में दिनांक 04.12.2023 को काली माता मंदिर वार्ड नं0 5 के काली माता मन्दिर के गेट का ताला तोड़कर 1114 रुपए, दो अदद मुकुट पीली धातु, दो अदद आंख सफेद धातु चुराने वाला अभियुक्त जिसे थाना स्थानीय पर मुकदमा वादी राकेश बाबा एवं सभासद वार्ड नं0 5 प्रमोद सोनकर द्वारा मय माल के थाना स्थानीय पर लाया गया । थाना स्थानीय पर चुराए गये माल के वादी के तहरीर के आधार पर अभियोग पजींकृत करते हुए अभियुक्त को हिरासत में लेते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया।
इस सम्बंध मेँ प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह ने बताया कि चन्दन पाण्डेय पुत्र स्व0 बीरेन्द्र पाण्डेय निवासी ग्राम बैजनपुर थाना पारू जिला मुजफ्फरपुर बिहार को गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त बिहार से आया था चोरी करने । चोरी के दौरान पुजारी कि आँख खुली तो अभियुक्त को पकड़कर थाने लाया गया । अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 325/23 धारा- 457/380/411 भारतीय दंड विधान के तहत मुकदमा पंजिकृत किया गया है ।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह, उप निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा, हेड कांस्टेबल नीरज सिंह सम्मलित रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*