जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार चंदन की मौत, बरुईन मोड़ के समीप हादसा ​​​​​​​

कंदवा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक की सैयदराजा-जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरुईन मोड़ के समीप ट्रक के धक्के से मौत हो गयी। बाइक चला रहे डेढ़गांवा गांव निवासी युवक एक कार्यक्रम से लौट रहे थे।
 

डेढगांवा गांव निवासी चंदन कुमार सिंह की मौत

दूसरा बाइक सवार अस्पताल में भर्ती

जमानिया कोतवाली पुलिस कर रही है कार्रवाई

 

चंदौली जिले के कंदवा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक की सैयदराजा-जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरुईन मोड़ के समीप ट्रक के धक्के से मौत हो गयी। बाइक चला रहे डेढ़गांवा गांव निवासी युवक एक कार्यक्रम से लौट रहे थे।  वहीं, बाइक पर सवार दूसरा युवक को गंभीर चोट लगी है, जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। घटना की सूचना पर पहुंची जमानिया कोतवाली पुलिस ट्रक को कब्जे में कर लिया और मृतक के चाचा मृत्युंजय सिंह की तहरीर पर ट्रक चालक व मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि बरहनी विकासखंड के डेढगांवा गांव निवासी चंदन कुमार सिंह (38) मित्र के पुत्र के तिलोकत्सव कार्यक्रम से साथी विनोद यादव के साथ बाइक से वापस घर लौट रहे थे। बाइक चंदन चला रहा था। बरूईन मोड़ के समीप सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे चंदन की मौके पर ही मौत हो गई और विनोद गंभीर रूप से घायल हो गया।

राहगीरों ने की मदद


इस घटना के बारे में राहगीरों की सूचना पर पहुंची जमानिया व कंदवा पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी थाने पहुंचे। चंदन की पत्नी खुशबू सिंह और मां उमरावती देवी का हाल रो रोकर बेहाल हो रहा था।

खेती-किसानी करके पालते थे परिवार


चंदन सिंह को दो पुत्र व एक पुत्री है। वे दो भाइयों में छोटे थे। घर पर रहकर खेती-किसानी करते थे। इस संबंध में जमानिया कोतवाल श्यामजी यादव ने बताया कि दुर्घटना करने वाले ट्रक को पकड़ लिया गया है। परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कारवाई की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*