जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदन कुमार की ट्रेन से कटकर मौत, कटसिला गांव के पास हादसा

चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर गुरुवार को ट्रेन की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
 

नगर पंचायत के वार्ड नंबर दो का रहने वाला था चंदन

कटसिला गांव में गया था चंदन

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजी लाश

 

चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर गुरुवार को ट्रेन की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

जानकारी में बताया जा रहा है कि चंदौली नगर पंचायत के वार्ड नंबर दो शास्त्री नगर निवासी 35 वर्षीय चंदन कुमार कटसिला गांव में किसी काम से गये थे। इसी दौरान रेलवे ट्रैक पार करते समय अचानक ट्रेन की चपेट में आ गये। इससे उसकी मौके पर ही उनकी मौत हो गई। 

ट्रेन से व्यक्ति के कटकर मरने की सूचना पर घटनास्थल पर जुटे आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। 

chandan kumar died

वहीं युवक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रोते- बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। इस बाबत कस्बा इंचार्ज अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है। शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*