जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

BHU के चन्दन सागर को मिलेगा नेशनल फेलोशिप, बुद्धिष्ट सोसायटी ऑफ इंडिया विषय पर कर रहे शोध

चन्दन सागर ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की पढ़ाई नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा से की है। ग्रेजुएशन की पढ़ाई बीएचयू से करने के बाद वहीं से मास्टर इन कॉन्फ्लिक्ट मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट में पीजी किया है।
 

सैयदराजा के रहने वाले सीताराम के बेटे चन्दन सागर

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय देगा फेलोशिप

फेलोशिप के लिए पूरे देश से एकलौता चयन

कहते हैं इरादे मज़बूत हों तो किसी भी मंज़िल को हासिल करना मुश्किल नहीं होता। पक्के आत्मविश्वास और अटूट हौसले से आगे बढ़ते हुए किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। ऐसा ही कर दिखाया है जनपद के सैयदराजा के सीताराम के बेटे चन्दन सागर ने उन्हें भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की तरफ से उनके शोध कार्य हेतु नेशनल फैलोशिप (JRF) के लिए चयन किया गया है।

 fellowship for reasearch

इस फेलोशिप के माध्यम से सरकार शोध कार्य करने वाले शोधार्थी को 50 हजार रुपए हर महीने फैलोशिप देती है। सागर ने न केवल अपना बल्कि पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। वर्तमान में चंदन सागर काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी के मालवीय सेंटर फॉर पीस रिसर्च (MCPR) में डॉक्टर अजय यादव के सुपरविजन में बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया विषय पर पिछले दो वर्षों से अपना शोध कार्य कर रहे हैं। मंत्रालय द्वारा चन्दन सागर को उनके संबंधित विषय में इस फैलोशिप हेतु पूरे देश से अकेले सिर्फ़ उनका ही चयन किया गया है।

बताया जा रहा है कि चन्दन सागर ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की पढ़ाई नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा से की है। ग्रेजुएशन की पढ़ाई बीएचयू से करने के बाद वहीं से मास्टर इन कॉन्फ्लिक्ट मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट में पीजी किया है। चन्दन सागर अपनी कामयाबी का श्रेय अपने प्रेरणाश्रोत भगवान गौतम बुद्ध, बाबा साहब डॉ.अम्बेडकर के साथ अपने माता- पिता, बड़े भाई हरीश सागर, रवि सागर, भाभी डिंपल कुमारी व अपने भतीजे संस्कार एवं संचित के साथ-साथ अपने विभाग के सभी गुरुजनों व अपने सभी साथियों को देते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*