बसों में भी घूमेगी एंटी रोमियो पुलिस टीम, महिलाओं की सुरक्षा और मनचलों पर नजर
एंटी रोमियो पुलिस टीम द्वारा मनचलों के विरूद्ध कार्रवाई का क्रम जारी
ऐसे की जा रही निगरानी
चंदौली जिले में जनपदीय एंटी रोमियो पुलिस टीम द्वारा मनचलों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है । जनपदीय एंटी रोमियो पुलिस टीम द्वारा सादे वस्त्र में बसों में महिलाओं व बालिकाओं के साथ छेड़खानी करने वाले मनचलों की निगरानी की जा रही है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में एंटी रोमियो पुलिस टीम द्वारा मनचलों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जनपदीय एंटी रोमियो पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियान के तहत जनपद के समस्त थाना क्षेत्र की बसों में व विद्यालय के बाहर सादे वस्त्र में मनचलों की निगरानी कर रही है।
इस दौरान अगर कोई महिलाओं व छात्राओं के ऊपर अभद्र टिप्पणी करते पकड़ा जाएगा या छेड़छाड़ करते दिखेगा तो तत्काल उन पर कार्रवाई की जाएगी। महिलाओं उनके ऊपर गंदी नजर रखने वाले मनचलों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*