ताइक्वांडो प्रतियोगिता में चंदौली बना नंबर 1, जौनपुर और गाज़ीपुर में को मिला दूसरा व तीसरा स्थान
चंदौली जिले में जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से सैयदराजा स्थित एक स्कूल में विगत रविवार व सोमवार को अंतर जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
ताइक्वांडो प्रतियोगिता
चंदौली आया प्रथम
जौनपुर और गाज़ीपुर में को मिला दूसरा व तीसरा स्थान
चंदौली जिले में जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से सैयदराजा स्थित एक स्कूल में विगत रविवार व सोमवार को अंतर जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस संबंध में ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव सतीश कुमार ने बताया कि 263 अंकों के साथ चंदौली प्रथम स्थान पर रहा। वहीं 252 अंक लेकर जौनपुर दूसरे व 151 अंक लेकर गाजीपुर तीसरे स्थान पर रहा।
जिले के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने- अपने भार्गवर्ग में गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉज मेडल प्राप्त कर जिले को प्रथम स्थान दिलाया। श्रेया कुमारी गुप्ता, कुरैशा, अमायरा गुप्ता, दिव्यांशी, कीर्ति मिश्रा, आदित्य मिश्रा, उत्कर्ष तिवारी, इशिता जायसवाल, श्वेता पटेल, परीजायसवाल, निलेश जायसवाल, दिव्या भारती, कुमकुम कुमारी, आराध्य, शुभम, श्रीयांशी रावत, अभय पटेल, अभाष, शनि पटेल, रागनी गोंड, अमरजीत कुमार, सागर कुमार, कुंवर अखंड प्रताप, निहाल पटेल, ईश्वर पटेल, नाइंशी पटेल, विशाल राय, चंदन, राहुल यादव ने अपने-अपने भार वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
वहीं सोनाक्षी यादव, अंकुश, नैना साहनी, अभिषेक, राहुल कुमार ने रजत व अमन कुमार चौरसिया को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। जिला ओलंपिक संघ के सचिव पीपी यादव ने कुमकुम कुमारी को सम्मानित किया। वहीं डॉ. साजू थॉमस ने प्रतिभागियों को जीत की बधाई दी।
इस दौरान अमित कुमार सिंह, डॉ विनय कुमार वर्मा, डॉ हाजी वसीम आदि लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*