ब्लड बैंक सील होने से बढ़ गयीं मरीजों की फ़जीहत, अभी नहीं खुलने के आसार
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जनपद के मरीजों को जीवन दान देने वाला ब्लड बैंक कोरोना के कारण वर्तमान समय में सील कर दिया गया है,जिससे मरीजों को काफी फजीहत हो रही है।
गुरुवार को ब्लड बैंक के एक कर्मी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बाकी कर्मियों में हड़कम्प मच गया था। रिपोर्ट आने के बाद तत्काल ब्लड बैंक को सील कर सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है, हालांकि अभी सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है। इस दौरान 2 से 3 दिनों तक अभी भी ब्लड बैंक बंद रहने की उम्मीद है।
ब्लड बैंक कर्मी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद तत्काल ब्लड बैंक कर्मियों में दहशत हो गई जिससे वह अपने आप को क्वारंटाइन करते हुए शुक्रवार को जिला चिकित्सालय में परीक्षण के लिए नमूना दिया ।
इस दौरान ब्लड बैंक में कार्य करने वाले स्टाप ने बताया कि ब्लड बैंक में लगभग 20 कर्मचारी अपना परीक्षण कराए है ताकि इस भयावह बीमारी का पता चल सके और अपने साथ और लोगों को भी सुरक्षित रख सकें।
इस संबंध में सेनेटाइज करने वाला स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि निर्देश मिला था कि ब्लड बैंक को सेनेटाइज किया जाए तो उस निर्देश के क्रम में सैनिटाइज करने का कार्य किया जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*