राष्ट्रीय युवा दिवस पर चंदौली में महादान: 26 युवाओं ने किया रक्तदान, सैकड़ों के बने आयुष्मान कार्ड
राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर चंदौली में सामाजिक संस्थाओं ने मिलकर सेवा की मिसाल पेश की। शिविर में 26 युवाओं ने रक्तदान किया, जबकि दर्जनों लोगों के निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए गए और मुफ्त स्वास्थ्य जांच की गई। युवाओं का यह जज्बा देख हर कोई दंग रह गया।
राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
छब्बीस उत्साही युवाओं ने किया स्वैच्छिक रक्तदान
निःशुल्क आयुष्मान कार्ड और हेल्थ चेकअप की सुविधा
रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित
विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के संयुक्त प्रयास से सफलता
चंदौली जिले में स्वामी विवेकानंद की जयंती यानी 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के पावन अवसर पर जनपद में सेवा और समर्पण की अनूठी तस्वीर देखने को मिली। जय नारायण जन कल्याण ट्रस्ट, जन सहयोग संस्थान, ग्रीन वारियर्स एवं माँ शकुंतला देवी सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को एक विशाल सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य युवाओं को समाज सेवा के प्रति जागरूक करना और जरूरतमंदों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना था।

रक्तदान से युवाओं ने पेश की मिसाल
शिविर की सबसे बड़ी उपलब्धि रक्तदान रही। 'रक्तदान-महादान' के संदेश को आत्मसात करते हुए कुल 26 युवाओं ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में शमशाद अंसारी, राहुल राठौर, रोशनी कुमारी, मुन्ना, जय प्रकाश गुप्ता सहित दर्जनों युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी रक्तदाताओं को श्री प्रकाश सिंह द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर उनकी हौसलाअफजाई की गई।
स्वास्थ्य जांच और आयुष्मान कार्ड की सुविधा
रक्तदान के साथ-साथ शिविर में आम जनमानस के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच (हेल्थ चेकअप) का आयोजन भी किया गया। सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने के उद्देश्य से मौके पर ही निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इस पहल से उन लोगों को बड़ी राहत मिली जो जानकारी के अभाव में अब तक इस योजना से नहीं जुड़ पाए थे।
इनके सहयोग से सफल हुआ आयोजन
कार्यक्रम को सफल बनाने में अवकाश तिवारी (नीरज), तरुण पाण्डेय और ब्लड बैंक की टीम का विशेष योगदान रहा। डॉ. दिनेश सिंह, संध्या जी, फार्मासिस्ट अजीत सिंह और एल.टी. बृजेश कुमार सहित अन्य कर्मचारियों ने पूरी तन्मयता से अपनी सेवाएं दीं। स्थानीय लोगों ने संस्थाओं के इस संयुक्त प्रयास की जमकर सराहना की है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






