अधूरे आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण पूरा कराने पर सीडीओ साहब का जोर
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मंगलवार को जिला पोषण समिति की बैठक हुई। इसमें सीडीओ ने जनपद में निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केंद्र के निर्माण की गति प्रगति जानी। इसके अलावा डैश बोर्ड पर फीडिंग की स्थिति एवं बालिकाओं और किशोरी को आयरन की गोली उपलब्ध कराने के संबंध में विस्तार से समीक्षा की।
मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार के निर्देशों का अनुपालन करने में कोताही ना करे। जनपद के जिन विकास खंडों मे कार्यों की गति धीमी पाई गई। वे एक सप्ताह के अंदर प्रगति में सुधार लाना सुनिश्चित करें। जिन आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण तय समय से पीछे चल रहा है, उसे गति दें।
इस दौरान मानक एवं गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि निर्माण कार्य में किसी तरह की समस्या सामने आए तो अवगत कराएं। उन्होंने बिंदुवार अधिकारियों से प्रगति जानी और खामियां मिलने पर फटकार भी लगाई।
इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी, डीपीआरओ ब्रह्चारी दुबे उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*