चंदौली सिविल बार एसोसिएशन में अध्यक्ष व महामंत्री से लिए 18 जनवरी को होगा मतदान

बार एसोसिएशन के चुनाव में एक प्रत्याशी ने नाम लिया वापस
कृष्ण मुरारी यादव के हटने से कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद निर्विरोध चुनाव तय
केवल दो पदों के लिए होगी टक्कर
चंदौली जिले के बाहर संगठन के वार्षिक चुनाव के नामांकन के बाद सोमवार को दो दावेदारों ने अपने अपने नाम वापस ले लिए। एक उम्मीदवार के द्वारा नाम वापस लेने के बाद अब केवल अध्यक्ष व महामंत्री के लिए मतदान होगा और शेष पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो जाएगा।
आपको बता दें कि सोमवार को सिविल बार एसोसिएशन चंदौली के वार्षिक चुनाव में नाम निर्देशन पत्रों की जाँच की गई, जिसमें सभी पर्चे वैध पाए गए। इसके बाद नाम वापसी के समय केवल कनिष्ठ उपाध्यक्ष के दो पदों पर तीन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। इसमें से कृष्ण मुरारी यादव द्वारा अपना नाम निर्देशन पत्र वापस लेने से अब केवल दो ही नाम शेष बचे हैं, जिसकी वजह से कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर भी निर्विरोध निर्वाचन तय है, जिसकी घोषणा 18 जनवरी को मतगणना के समय ही की जाएगी।

उक्त आशय की जानकारी चुनाव संचालन समिति के प्रभारी व वरिष्ठ चंद्रमौलि उपाध्याय ने देते हुए बताया कि अब अध्यक्ष और महामंत्री के पदों पर ही सीधी लड़ाई होगी और इसी के लिए मतदान होगा। बाकी सारे पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो गया है, जिसकी घोषणा मतगणना के बाद की जाएगी।
अध्यक्ष और महामंत्री के लिए दो-दो उम्मीदवारों का नामांकन होने के बाद चुनाव के लिए जोर आजमाइश जारी है। अध्यक्ष पद के लिए डॉ. वीरेंद्र प्रताप सिंह और विनय कुमार सिंह ने नामांकन दाखिल किया है। वहीं महामंत्री पद के लिए संदीप कुमार यादव और गौरव सिंह ने मैदान में ताल ठोकी है। इसके लिए 18 जनवरी को मतदान व मतगणना की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*