नए जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेसी नेताओं ने दिखाया जोश, मोदी-शाह के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद के नारे

प्रधानमंत्री व गृहमंत्री पर एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप
गांधी परिवार पर चार्जशीट दाखिल किए जाने का कर रहे विरोध
मुर्दाबाद के साथ कांग्रेसियों ने ईडी की कार्रवाई का किया विरोध
चंदौली जनपद के जिला मुख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय चंद्रा भवन से पैदल मार्च निकालकर जिला अध्यक्ष अरुण द्विवेदी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय के पंडित कमलापति त्रिपाठी पार्क में जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेसी नेताओं ने प्रधानमंत्री व गृह मंत्री के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए अपना आक्रोश प्रदर्शित किया।

पार्टी नेतृत्व के आह्वान पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित करते हुए कांग्रेसी नेताओं ने आरोप लगाया कि नेशनल हेराल्ड की संपत्ति के मामले में गांधी परिवार को निशाना बनाने के लिए ईडी का उपयोग किया जा रहा है और चार्जशीट दाखिल कर विपक्ष पर फर्जी दबाव बनाने की भाजपा सरकार के द्वारा कोशिश की जा रही है। लेकिन कांग्रेसी तनिक भी पीछे हटने वाले नहीं है और इनकी हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं।

कार्यक्रम के दौरान चंदौली जनपद के जिला मुख्यालय स्थित चंद्रा भवन से कांग्रेसियों ने जुलूस निकालकर पंडित कमलापति त्रिपाठी पार्क तक गए, जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की। दोनों नेताओं के मुर्दाबाद के नारे भी लगाये और नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की फर्जी कार्यवाही का विरोध किया। चार्जशीट लगाने को पूरी तरह से गलत ठहराने की कोशिश करते हुए अपना का विरोध किया।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने कहा कि भाजपा अब अपनी हार के डर से बौखला गई है। गुजरात में कांग्रेस मजबूत हो रही है और वहां भाजपा की हार होगी। यही नहीं बिहार में भी भाजपा को हार का डर सताने लगा है, जिसका परिणाम है कि सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए देश में विपक्ष के रूप में सशक्त भूमिका निभा रही कांग्रेस के मुखिया को परेशान करने की साजिश रची जा रही है।
वहीं जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपना बलिदान देकर इस देश को आजाद कराया है और उसमें गांधी परिवार का प्रमुख योगदान रहा है। भाजपा सरकार अपनी कमियों को दबाने के लिए विपक्ष में सशक्त रूप में भूमिका निभा रहे सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर ईडी के माध्यम से कार्रवाई करवाना चाहती है, लेकिन कांग्रेसी चुप बैठने वाले नहीं है और सरकार के इस दमनकारी नीति का जमकर विरोध किया जाएगा।
इस दौरान कांग्रेसी नारेबाजी करने वाले नेताओं में मानवेंद्र ओझा, कुलदीप, रजनीकांत पांडेय, छनन सिंह सहित अन्य कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*