जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इन तारीखों पर बंद रहेगी चंदौली जिले की कोर्ट, आप भी नोट कर लीजिये डेट

डीएम की ओर से घोषित सार्वजनिक और स्थानीय अवकाश की तिथियों, सिविल बार और डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के अध्यक्षों से विचार विमर्श के बाद जिला जज कार्यालय अवकाश की तिथियां जारी की है।
 

जनपद न्यायालय में अवकाश का कैलेंडर घोषित

जानिए किन-किन त्योहार पर रहेगी छुट्टी

पिछले कैलेंडर से अबकी बार हुआ है बदलाव

चंदौली जिले के उच्च न्यायालय की ओर से अधीनस्थ न्यायालयों के लिए जारी वर्ष 2025 के कैलेंडर में पांच दिन का स्थानीय अवकाश घोषित करने का आदेश दिया गया है। इसके अनुसार जिला जज कार्यालय ने अवकाश का आदेश जारी कर दिया है। डीएम की ओर से घोषित सार्वजनिक और स्थानीय अवकाश की तिथियों, सिविल बार और डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के अध्यक्षों से विचार विमर्श के बाद जिला जज कार्यालय अवकाश की तिथियां जारी की है।

आपको बता दें कि आदेश के अनुसार 14 जनवरी (मंगलवार) को मकर संक्रांति, 28 मार्च (शुक्रवार) को रमजान, 14 अप्रैल (सोमवार) को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती, 23 अक्टूबर (मंगलवार) को भैया दूज और 28 अक्टूबर को छठ पूजा का अवकाश रहेगा। इसके अलावा 26 जनवरी रविवार को गणतंत्र दिवस और 7 जुलाई (रविवार) को मोहर्रम का अवकाश है।

बताते चलें कि रविवार को पड़ने वाले अवकाशों के स्थान पर अतिरिक्त अवकाश घोषित किया जाएगा। 15 मार्च शनिवार को होली (गणतंत्र दिवस के अवकाश 26 जनवरी रविवार के स्थान पर), 22 अक्टूबर दीपावली (रामनवमी के अवकाश 6 अप्रैल रविवार के स्थान पर) और 27 अक्तूबर को छठ पूजा (मोहर्रम का अवकाश 6 जुलाई रविवार के स्थान पर) रहेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*