जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

D-EL-ED परीक्षा में सख्ती: नकल करते पकड़े गए 3 छात्र निष्कासित, 643 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

कंप्यूटर की परीक्षा के दौरान, महेंद्र टेक्निकल कॉलेज चंदौली में कक्ष निरीक्षकों ने तीन नकलची को अनुचित संसाधनों का प्रयोग करते हुए पकड़ा।
 

चंदौली के महेंद्र टेक्निकल कॉलेज में हुई बड़ी कार्रवाई

कंप्यूटर की परीक्षा में नकल के आरोप में 3 परीक्षार्थी रस्टीकेट

ऐसा रहा जिले में परीक्षा का तीसरा दिन
 

चंदौली जिले में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) की ओर से आयोजित छह दिवसीय डीएलएड (D.El.Ed. - पहले बीटीसी) परीक्षा में सख्ती के बावजूद अनियमितताएं सामने आई हैं। परीक्षा के तीसरे दिन, बुधवार को, नकल या अनुचित साधनों का प्रयोग करने के आरोप में तीन परीक्षार्थियों को निष्कासित (रस्टीकेट) किया गया है। पर्यवेक्षक की रिपोर्ट पर इन तीनों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) भी दर्ज कराई गई है।

यह परीक्षा जिले के कुल सात परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। इन केंद्रों में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज चकिया, अशोक इंटर कॉलेज बबुरी, अमर शहीद इंटर कॉलेज शहीदगांव, नगर पालिका इंटर कॉलेज पीडीडीयू नगर, सकलडीहा इंटर कॉलेज और नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा शामिल हैं।

बुधवार को तीन पालियों में हिंदी, संस्कृत/उर्दू और कंप्यूटर विषय की परीक्षा हुई।

643 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

परीक्षा के दौरान, तीनों पालियों में कुल 643 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

  •     प्रथम पाली में हिंदी की परीक्षा हुई, जिसमें 3560 छात्र पंजीकृत थे। इसके सापेक्ष 3346 परीक्षार्थी शामिल हुए और 214 अनुपस्थित रहे।
  •     दूसरी पाली में संस्कृत और उर्दू की परीक्षा में 3595 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 215 अनुपस्थित रहे।
  •     तीसरी पाली में कंप्यूटर की परीक्षा के लिए 3556 पंजीकृत थे, जिसमें से 215 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

नकलची छात्रों पर कार्रवाई

तीसरे प्रश्न पत्र, कंप्यूटर की परीक्षा के दौरान, महेंद्र टेक्निकल कॉलेज चंदौली में कक्ष निरीक्षकों ने तीन नकलची को अनुचित संसाधनों का प्रयोग करते हुए पकड़ा। कक्ष निरीक्षक ने इसकी सूचना पर्यवेक्षक लिली श्रीवास्तव को दी। पर्यवेक्षक की रिपोर्ट पर तीनों छात्रों को निष्कासित कर दिया गया।

डायट प्राचार्य विकायल भारती ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर कक्ष निरीक्षक के साथ डायट के पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए थे और किसी भी तरह से नकल होने नहीं दी जाएगी।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*