जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली जिला अस्पताल में बढ़ रहे हैं वायरल के मरीज, 900 मरीजों में 47 को करना पड़ा भर्ती

जिला संयुक्त चिकित्सालय में गुरुवार को सुबह आठ बजे से ही मरीजों की भीड़ देखने को मिली। दोपहर 12 बजे तक पर्चा बनवाने वाले मरीजों की संख्या 900 के पार रही।
 

बच्चे-बुजुर्ग हो रहे हैं ज्यादा बीमार

अवकाश के दिन भी हो रही है भारी भीड़

थोड़ा मौसम बदलने से लोगों को मिली राहत

चंदौली जिले में तेज धूप व लू से हाल फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही। पिछले 10 दिनों से तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार है। हालांकि गुरुवार को बादल छाए रहने से तेज धूप से राहत जरूर मिली, लेकिन उमस भरी गर्मी बरकरार रही। भीषण गर्मी के कारण वायरल बुखार, डायरिया व जुकाम हो रहा। वहीं लगातार बुखार आने के कारण मरीजों की प्लेटलेट्स कम हो रही। तापमान बढ़ने का असर लोगों की सेहत पर देखा जा रहा। अस्पतालों में बुखार के मरीजों संख्या चढ़ गई है।

आपको बता दें कि जिला संयुक्त चिकित्सालय में गुरुवार को सुबह आठ बजे से ही मरीजों की भीड़ देखने को मिली। दोपहर 12 बजे तक पर्चा बनवाने वाले मरीजों की संख्या 900 के पार रही। वहीं 287 ने पुराने पर्ने पर हो उपचार कराया। बुद्ध पूर्णिमा का अवकाश होने के बाद भी चिकित्सकों ने भीड़ अधिक होने के बावजूद दोपहर एक बजे तक उपचार किया और जरूरी सलहा दिए। तेज बुखार व गंभीर रोगों से पीड़ित 47 मरीजों को भर्ती किया गया। हालांकि आराम मिलने पर यह मरीज अपने घर लौटे। चाल रोग चिकित्सक व फिजिशियन के कक्ष के बाहर मरीजों की अधिक भीड़ देखने को मिली।

 Viral Patients Increases

वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा. ज्ञानप्रकाश सिंह ने चतगा कि वायरल बुखार की चपेट में आने वाले मरीजों में प्लेटलेट्स गिरने के अधिक मामले में आ रहे है।

बाल रोग विशेषज्ञ मनोज कुमार ने कहा कि तापमान बढ़ने से बच्चों में उल्टी, दस्त की शिकायत आम चात हो गई है। यदि उल्टी व दस्त शुरू हो तो चिकित्सक के सलाह के मिना दया का सेवन न करें। चिकित्सक के पास तक पहुंचने से पहले ओआरएस का घोल पिलाते रहें, तेज बुखार के मरीजों में प्लेटलेट्स कम हो रही है। इनमें बच्चे व बुजुर्गों की संख्या अधिक देखने को मिल रही है। बदलते मौसम के कारण भी लोगों से सेहत बिगड़ रही है।

ऐसे करें बचाव -

• तरल पदार्थ और ताजे फल व सब्जी का सेवन करें।

• ओआरएस का घोल पीते रहें, समय-समय पर पानी पीते रहें।

• डिहाइड्रेशन से बचने के लिए धूप में कम से कम निकले।

• धूप से बाहर निकलते समय छाता या गमछे का प्रयोग करें।

क्या न करें -

• धूप में बच्चों व बुजुर्ग को बाहर न निकलने दें।

• चिकनाई युक्त खाने का भी सेवन न करें।

• बासी खाने का सेवन करने से बचें।

• कटे व खराब फलों का सेवन न करें।

• शीशा बंद वाहनों में बच्चों को न छोड़े।

• एसी वाहन या घर से बाहर निकलते समय एसी बंद करने के बाद कुछ देर तक रुकें।

• बर्फ से बने पेय पदार्थ का सेवन न करें।

सप्ताह में मरीजों की बढ़ी संख्या -

16 मई - 967
17 मई - 1000
18 मई  - 998
20 मई  - 1023
21 मई - 937
22 मई - 976
23 मई   912

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*