राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दिघवट में करियर गाइडेंस मेले का भव्य आयोजन, छात्राओं ने मॉडलों से दिखाया भविष्य
दिघवट मेले में नायब तहसीलदार ने किया मार्गदर्शन
प्रतिभाशाली छात्रा अर्पिता को किया गया सम्मानित
छात्राओं की प्रतिभा को मिला एक नया मंच
दिघवट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में भव्य करियर गाइडेंस मेला
चंदौली जिले के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (GGIC) दिघवट में मंगलवार को छात्राओं के कैरियर गाइडेंस मेले का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्राओं को विभिन्न करियर विकल्पों के प्रति जागरूक करना और उनके कौशल तथा आत्मविश्वास को बढ़ावा देना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार कृष्ण मोहन तिवारी, विशिष्ट अतिथि सत्य मूर्ति ओझा और चौकी प्रभारी विजय राज ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इसके बाद, अतिथियों ने माँ सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय की छात्राओं ने मधुर सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या मंजुला भारती, अखिलानंद चौधरी, सपना सिंह सहित अन्य शिक्षिकाओं ने बुके, अंगवस्त्र और माल्यार्पण के साथ अतिथियों का स्वागत किया।
रुचि और क्षमता के अनुरूप चयन
मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार कृष्ण मोहन तिवारी ने छात्राओं द्वारा तैयार किए गए विभिन्न करियर आधारित मॉडलों का बारीकी से निरीक्षण किया और उनकी रचनात्मकता की जमकर सराहना की। उन्होंने छात्राओं को महत्वपूर्ण संदेश देते हुए कहा कि उन्हें अपने कैरियर का चयन अपनी रुचि और क्षमता के अनुरूप ही करना चाहिए, न कि किसी सामाजिक या पारिवारिक दबाव में आकर कोई निर्णय लेना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि सत्य मूर्ति ओझा ने सफलता के मंत्र साझा करते हुए कहा कि सफलता हासिल करने के लिए समय प्रबंधन, अनुशासन और लक्ष्य निर्धारण अत्यंत आवश्यक है। वहीं, चौकी प्रभारी विजय राज ने छात्राओं को निर्भीक होकर आगे बढ़ने का संदेश दिया और उन्हें सुरक्षा का पूर्ण भरोसा दिलाते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन सदैव उनकी सहायता के लिए तत्पर है।
छात्राओं के हाथ से बने मॉडल बने आकर्षण का केंद्र
इस मेले की सबसे खास बात यह रही कि सभी प्रदर्शन और मॉडल छात्राओं द्वारा स्वयं हाथों से निर्मित थे। इन आकर्षक प्रस्तुतियों में डॉक्टर, वैज्ञानिक, शिक्षक, नेता, खिलाड़ी, इंजीनियर, लघु उद्योग और व्याकरण जैसे विविध विषयों को शामिल किया गया था, जो उनकी बहुमुखी प्रतिभा को दर्शा रहे थे।
इस अवसर पर, प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभाशाली छात्रा अर्पिता यादव को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया, जिससे अन्य छात्राओं को प्रेरणा मिली।

कार्यक्रम का सफल संचालन विज्ञान शिक्षिका एवं नोडल सपना सिंह ने किया। प्रधानाचार्या मंजुला भारती ने जोर देकर कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्राओं की प्रतिभा निखरती है और उनमें आत्मविश्वास व स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा मिलता है।
कार्यक्रम में डॉ. शिव आसरे सिंह, अखिलानंद चौधरी, कृष्ण कांत, गौरव वर्मा, डॉ. आयुषी तिवारी, डॉ. दीपिका सिंह, सुनीता, डॉ. अलका साहनी, डॉ. प्रीति राय, रुखसार बानो, वंदना सिंह, अनिता सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






