28 साल का इंतजार खत्म: आज होगा 286 करोड़ के एकीकृत कोर्ट कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास, ऐसी दिखेगी पूरी बिल्डिंग
चंदौली जिले के विकास में आज एक नया अध्याय जुड़ेगा। सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति सूर्यकांत और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 286 करोड़ की लागत से बनने वाले अत्याधुनिक एकीकृत कोर्ट कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखेंगे।
28 साल बाद अपना कोर्ट कॉम्प्लेक्स
पांच मंजिला अत्याधुनिक न्यायालय भवन
सात मंजिला भव्य अधिवक्ता चैंबर
23 जजों की गरिमामयी उपस्थिति
सुरक्षा के लिए CRPF की तैनाती
चंदौली जनपद के लिए आज का दिन स्वर्ण अक्षरों में दर्ज होने जा रहा है। जिले के इतिहास में यह पहली बार होगा जब सर्वोच्च न्यायालय के एक साथ कई न्यायाधीश और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद की धरती पर मौजूद रहकर एक साथ लगभग 1500 करोड़ रुपये की विशाल लागत से बनने वाले 'मॉडल न्यायालय परिसर' (एकीकृत न्यायालय) का भव्य शिलान्यास समारोह आयोजित किया जा रहा है, जो न केवल चंदौली बल्कि प्रदेश के अन्य 5 जिलों के लिए भी न्याय व्यवस्था के आधुनिकीकरण का केंद्र बन जाएगा।

इन तस्वीरों के जरिए समझिए और जानिए बनने जा रहे कोर्ट की खासियत.....
आज 17 जनवरी को चंदौली जनपद के लिए एक नया इतिहास रचने जा रहा है, जिसका इंतजार पिछले 28 वर्षों से जिलावासियों को था।
सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक चलने वाले भव्य समारोह में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत एकीकृत न्यायालय परिसर की आधारशिला रखेंगे।
इस ऐतिहासिक अवसर पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
कलेक्ट्रेट परिसर के पास बनने वाला यह अत्याधुनिक कोर्ट कॉम्प्लेक्स करीब 236 करोड़ रुपये की भारी-भरकम लागत से तैयार किया जाएगा।
योजना के अनुसार, यहाँ एक भव्य पांच मंजिला न्यायालय भवन और वकीलों के लिए सात मंजिला अधिवक्ता चैंबर भवन का निर्माण प्रस्तावित है।
परिसर में कुल 37 जजों के बैठने के लिए कक्ष और न्यायिक अधिकारियों के लिए आधुनिक आवासीय सुविधाओं का भी प्रावधान किया गया है।
शिलान्यास कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के करीब 23 वरिष्ठ जजों की मौजूदगी प्रस्तावित है।
वीवीआईपी आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के ऐसे इंतजाम किए गए हैं कि परिंदा भी पर न मार सके।
पूरे आयोजन स्थल और आसपास के क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ-साथ सीआरपीएफ (CRPF) की टुकड़ियों को तैनात किया गया है।
प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है और हर गतिविधि की निगरानी सीसीटीवी कैमरों तथा ड्रोन के जरिए की जा रही है।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने खुद सुरक्षा और बैठने की व्यवस्था का अंतिम निरीक्षण कर तैयारियों को मुकम्मल बताया है।
यह एकीकृत परिसर न केवल वकीलों और जजों के लिए सुगम होगा, बल्कि आम जनता को भी एक ही छत के नीचे न्याय मिल सकेगा।
नता को भी एक ही छत के नीचे न्याय मिल सकेगा।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






