जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जनता दर्शन में डीएम ने सुनी समस्याएं, अफसरों को निस्तारण के दिए त्वरित निर्देश

चंदौली जिले में आज जनता दर्शन में आये आम जन की समस्याओं व शिकायतों को जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कलेक्ट्रेट कक्ष में गम्भीरतापूर्वक सुना। 

 

जनता दर्शन में DM ने सुनी समस्याएं

अफसरों को निस्तारण का दिया निर्देश


चंदौली जिले में आज जनता दर्शन में आये आम जन की समस्याओं व शिकायतों को जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कलेक्ट्रेट कक्ष में गम्भीरतापूर्वक सुना। 

जनता दर्शन के दौरान बारी-बारी फरियादियों से मिलकर उनके समस्याओं से रूबरू होते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही फोन पर समस्याओं से अवगत कराते हुए तत्काल समुचित कार्यवाही करते हुए समस्या का समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिये। 

 Janta Darshan

इस दौरान जी का अधिकारी संजीव सिंह ने संबंधित अधिकारियों से कहा प्रार्थना पत्र पर फरियादियों के मोबाइल नंबर अंकित है कृत कार्यवाही से अवगत करवाया जाय। निस्तारण के अवधि में लेटलतीफी ठीक नहीं। इसके लिए फरियादियों से समन्वय स्थापित करते हुए विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। 

डीएम ने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

 इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी सहित जनता दर्शन में उपस्थित फरियादी मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*