चंदौली कोतवाली पुलिस ने हैदर को किया गिरफ्तार, 8 महीने पहले हुआ था पेशी के दौरान फरार
आखिरकार पकड़ा गया रेप व अपहरण का आरोपी
हाथ धोने के बहाने न्यायालय से हुआ था फरार
8 महीने से खोज रही थी जिले की पुलिस
चंदौली कोतवाली पुलिस द्वारा न्यायालय मे पेशी के दौरान हाथ धोने के बहाने हाथ छुड़ा कर भागने वाले अभियुक्त को मुगलसराय रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त पर अपहरण, बलात्कार का अभियोग पंजीकृत था ।
आपको बता दे कि अभियुक्त हैदर उर्फ गोलू पुत्र स्व० महबूब निवासी वार्ड न0 11 संजय नगर थाना व जिला चंदौली पर अपहरण बलात्कार से सम्बन्धित अभियोग पंजीकृत था तथा अभियुक्त जेल मे निरूध्द था । दिनांक 28.08.2023 को स्पेशल जज पाक्सो एक्ट न्यायालय में पेशी हेतु ले जाते समय पेशाब कर हाथ धोने के बहाने हाथ झटक कर भीड़-भाड का फायदा उठा कर पुलिस अभिरक्षा से अभियुक्त फरार हो गया था। जिस पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश दी जा रही थी। अभियुक्त पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25 हजार रूपये की इनाम की घोषणा की गयी थी।
इसी क्रम में कोतवाली चंदौली पुलिस द्वारा टीम द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 235/23 धारा 223/224 थाना व जनपद चंदौली में वांछित व पुरस्कार धोषित (25 हजार इनामिया) अभियुक्त हैदर उर्फ गोलू पुत्र स्व0महबूब निवासी वार्ड नं0 11संजय नगर थाना व जिला चंदौली को समय 08.30 बजे मुगलसराय स्टेशन के पास जिला चंदौली से गिरफ्तार कर अग्रिम व विधिक कार्यावाही की जा रही है ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 191/2019 धारा -147/148/149/323/427/452/504/506 भादवि थाना व जिला चन्दौली
2. मु0अ0सं0 90/2022 धारा – 363/366/376(3)/504/506 भादवि व 3(2)(5) एससी /एसटी एक्ट व 3/4पाक्सो एक्ट थाना व जिला चन्दौली
3. मु0अ0सं0 235/2023 धारा -223/224 भादवि थाना व जिला चन्दौली
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक गगन राज सिंह, उप निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा, कांस्टेबल विजय कुमार सम्मलित रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*