250 में वीआईपी तो 100 में मिलेगा साधारण खाना, ये है चुनावी रेट
दस रुपये में चाय की चुस्की
15 रुपये में पीएंगे कॉफी
संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन व्यय पर पैनी नजर
चंदौली जिले के लोकसभा चुनाव में भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों का खर्च निर्धारित किया गया है। निर्वाचन आयोग ने बकाएदे नाश्ते से लेकर भोजन तक की कीमत तय की है। इसके तहत ढाई सौ में वीआईपी तो सौ रुपये में साधारण भोजन पर खर्च किया जा सकता है।
आपको बता दें कि वहीं चाय की चुस्की 10 रुपये में और काफी 15 रुपये व लस्सी प्रति गिलास 40 रुपये में पी सकेंगे। गठित टीम ने प्रत्याशियों के खर्च पर पैनी निगाह बनाई हुई है। निर्वाचन आयोग ने प्रत्येक संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा 95 लाख रुपये निर्धारित की है। संसदीय क्षेत्र में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी तय किए गए सीमा में ही खर्च कर सकते हैं।
बताते चलें कि इसमें 100 रुपया प्रति डायट साधारण भोजन पर खर्च कर सकते हैं। वहीं, 250 रुपया वीआईपी भोजन पर खर्च किया जा सकता है। जबकि 50 रुपये में नाश्ता, 10 रुपये में चाय, 15 रुपये में कॉफी, 55 रुपये में कोल्ड ड्रिंक एक लीटर, 480 रुपये में देशी घी के मोती चूर के लड्डू, 250 रुपये में सामान्य मोती चूर के लड्डू, 400 रुपये में मिक्स मीठा, 40 रुपये में एक गिलास लस्सी और 20 रुपये में एक लीटर आरओ पानी, 12 रुपये 500 लीटर आरओ पानी एवं 25 रुपया आरओ पानी प्रति जार खर्च किया जा सकता है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*