जिले की समस्याओं को संसद में उठाते रहेंगे, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों को हक दिलाना जिम्मेदारी
सांसद जी ने आरक्षण बचाने के लिए मिलकर संघर्ष करने का किया आह्वान
बोले- आज तक नहीं मिला पिछड़ों-दलितों को उनका हक
अभिनंदन समारोह में सांसद वीरेंद्र सिंह की हुंकार
चंदौली जिले में पड़ाव ट्रक ओनर्स एसोसिएशन और अखिल भारतीय गोवर्धन पूजा समिति की ओर से रविवार की देर शाम ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के कार्यालय में सांसद वीरेंद्र सिंह का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर सांसद ने कहा कि सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि जिले की समस्याओं को प्रमुखता से वह संसद में उठाएंगे।
इसके पहले समाजवादी पार्टी के नरसिंहपुर खुर्द स्थित कार्यालय लोहिया भवन में रविवार को संविधान स्तंभ स्थापना दिवस पर संगोष्ठी का अयोजन किया गया । जहा पर पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं के हक को लेकर चर्चा की गई ।
इस दौरान चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं को आज तक उनका हक नहीं मिल पाया है। समाज के लोगों को उनका हक दिलाने के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीडीए का गठन किया है। संगोष्ठी में गाजीपुर के पूर्व सांसद जगदीश प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि भाजपा सरकार से संविधान को बचाने की जरूरत है।
सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव ने कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने संविधान में वंचित समाज को मुख्यधारा में लाने के लिए आरक्षण की व्यवस्था की थी, लेकिन भाजपा सरकार संविधान और आरक्षण खत्म करना चाहती है। इसके लिए मिलकर संघर्ष करने की जरूरत है। जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने कहा कि हर वर्ग के हित के लिए सपा संघर्ष कर रही है।
वहीं पड़ाव ट्रक ओनर्स एसोसिएशन और अखिल भारतीय गोवर्धन पूजा समिति की ओर से रविवार की देर शाम ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के कार्यालय में सांसद वीरेंद्र सिंह का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर सांसद ने कहा कि सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि जिले की समस्याओं को प्रमुखता से वह संसद में उठाएंगे। इस दौरान विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव, एमएलसी आशुतोष सिंहा और बीएचयू के हृदय रोग के विभागाध्यक्ष डॉ. ओमशंकर को गोवर्धन पूजा समिति के अध्यक्ष विनोद यादव सम्मानित किया।
इस दौरान बाबूलाल लाल यादव, योगेंद्र यादव, रमेश यादव, अंजनी सिंह, चंद्रशेखर यादव, निरंजन कन्नौजिया, चंद्रभान यादव, अजय मौर्या, विनोद यादव, भाला यादव, राजकिशोर यादव, जयप्रकाश यादव, शिवाश्रय यादव, अजित यादव आदि थे। संचालन श्रीप्रकाश यादव ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*