एयरबैग्स ने बचा ली जान, वाराणसी से झारखंड जा रहे 3 युवक बाल-बाल बचे
टायर फटने के बाद भी 3 कार सवार सुरक्षित
एक्सीडेंट के बाद पुलिस ने बाहर निकालकर बचायी जान
नेशनल हाइवे पर डिवाइडर से टकरा गई थी कार
चंदौली जिले में मंगलवार की तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग-19 (NH-19) पर एक भीषण सड़क हादसा होते-होते टल गया। दुर्घटना का कारण कार का टायर फटना था, जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। सौभाग्यवश, समय पर एयरबैग्स खुल जाने के कारण कार में सवार तीनों युवकों की जान बच गई।

रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जिला अस्पताल के बगल में हुई। तीनों युवक एक कार में वाराणसी से झारखंड की ओर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही कार जिला अस्पताल के पास पहुंची, कार का अगला टायर अचानक तेज आवाज के साथ फट गया। टायर फटने से चालक का नियंत्रण तुरंत हट गया और कार पूरी तरह से अनियंत्रित होकर सड़क के बीच बने डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कुछ मीटर तक घिसटती हुई सड़क के किनारे जाकर रुकी।
टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग और स्थानीय निवासी तुरंत मौके पर दौड़े। अफरातफरी के माहौल में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और कार के अंदर फंसे तीनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला।
एयरबैग ने बचाई कार सवारों की जान
हादसे में वाहन को भारी नुकसान हुआ, लेकिन कार के सभी एयरबैग्स (Airbags) तुरंत खुल गए, जिससे कार सवार तीनों युवकों को कोई गंभीर चोट नहीं आई। मौके पर मौजूद लोगों ने एक सुर में कहा कि अगर एयरबैग समय पर नहीं खुलते, तो यह निश्चित रूप से एक बड़ा और जानलेवा हादसा हो सकता था।
सूचना मिलने पर सदर कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जिसने तुरंत स्थिति को संभाला और राहत कार्य में मदद की। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में किसी अन्य वाहन से टक्कर नहीं हुई, बल्कि यह दुर्घटना केवल टायर फटने के कारण हुई थी। सुरक्षित निकाले गए तीनों युवकों को प्राथमिक जांच और एहतियात के तौर पर जिला अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को सड़क किनारे हटवाकर यातायात को सामान्य कराया।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






