जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डैडी’स इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा पलक प्रकाश को अंतरराष्ट्रीय सम्मान, MU20 समिट में Honourable Mention Award मिला

इस प्रतिष्ठित वैश्विक सम्मेलन में भारत सहित कई देशों के लगभग 3000 छात्रों ने भाग लिया था। पलक ने इस दौरान UNESCO कमेटी में इंडोनेशिया का प्रतिनिधित्व किया।
 

MU20 समिट में पलक की चमकदार प्रस्तुति

UNESCO कमेटी में इंडोनेशिया का किया प्रतिनिधित्व

डैडी’स इंटरनेशनल स्कूल को मिला अंतरराष्ट्रीय गौरव

पलक की उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए बनी प्रेरणा

चंदौली जिले के बिशनपुर कांटा स्थित डैडी’स इंटरनेशनल स्कूल की मेधावी छात्रा पलक प्रकाश ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। पलक प्रकाश ने MU20 Opportunity Summit 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए Honourable Mention Award प्राप्त किया है। MU20 Opportunity Summit को एशिया का सबसे बड़ा हाई स्कूल करियर एवं नेतृत्व सम्मेलन माना जाता है, जो छात्रों को वैश्विक मुद्दों पर बहस और नीति निर्माण का अवसर देता है।

इस प्रतिष्ठित वैश्विक सम्मेलन में भारत सहित कई देशों के लगभग 3000 छात्रों ने भाग लिया था। पलक ने इस दौरान UNESCO कमेटी में इंडोनेशिया का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने अपनी प्रभावशाली तर्क क्षमता और प्रस्तुति से निर्णायकों को प्रभावित किया। यह उपलब्धि उन्होंने अपने आत्मविश्वास, नेतृत्व कौशल, प्रभावी अभिव्यक्ति और तार्किक सोच के बल पर हासिल की।

इस सफलता पर स्कूल के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) डॉ. विनय प्रकाश तिवारी ने कहा कि उनका उद्देश्य छात्रों को वैश्विक चुनौतियों को समझने और समाधान प्रस्तुत करने योग्य बनाना है। उन्होंने यह भी कहा कि पलक की उपलब्धि ने स्कूल की सोच और अनुशासन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया है।

MD और प्रिंसिपल डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव ने पलक को अनुशासित और मेहनती छात्रा बताते हुए कहा कि यह पूरे विद्यालय के लिए गर्व की बात है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि पलक की उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करेगी। डैडी’स इंटरनेशनल स्कूल शिक्षा, अनुशासन, भारतीय संस्कार और आधुनिक वैश्विक अवसरों का संगम बनाकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है। विद्यालय प्रबंधन के अनुसार, सत्र 2025-26 की प्रवेश प्रक्रिया 16 नवंबर से प्रारम्भ होगी।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*