दारू के नशे में कर रहा था हंगामा, पुलिस ने काट दिया 25 हजार का चालान
सदर कचहरी की बाहर शराब पीकर उत्पात
चंदौली कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई
वाहन पर 25 हजार का चालान
चंदौली जिला मुख्यालय पर सदर कचहरी की बाहर शराब पीकर उत्पात मचाने वाले एक शराबी को सदर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसके वाहन पर 25 हजार का चालान कर दिया। तब जाकर उसका नशा उतरा।
चंदौली कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी में बताया जा रहा था कि सदर कचहरी परिसर के बाहर एक युवक शराब के नशे में धुत होकर अपने चार पहिया वाहन को खड़ा कर कर काफी देर तक हंगामा कर रहा था, जिससे वहां पर जाम की समस्या उत्पन्न हो गई।
उसके हंगामा की सूचना जैसे ही चंदौली कोतवाली पुलिस को मिली। पुलिस के लोगों ने मौके पर पहुंचकर इसे गिरफ्तार कर लिया। जब उसके गाड़ी की चेकिंग की गई तो उसके पास ना तो दिखाने के लिए कोई कागजात थे और ना ही वह वाहन चलाने की हालत में था। ऐसे में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके ऊपर 25 हजार का जुर्माना ठोंक दिया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*