जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आज भी दबोचे गए 160 से अधिक शराबी, जारी रहेगी नशेड़ियों पर कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशानुसार जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थों व शराब का सेवन करने तथा अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।
 

पुलिस ने कसा नशेड़ियों पर शिकंजा

नशा करके लोगों को परेशाने करने पर कार्रवाई

कल भी जारी रहेगी कार्यवाही

चंदौली जिले में पिछले कुछ दिनों से पुलिस ने नशा करके बवाल व हंगामा करने के साथ-साथ सार्वजनिक स्थान पर उत्पात मचाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। आज एक बार भी जिले के अलग-अलग थाना इलाकों में 160 से अधिक लोगों पर कार्रवाई की गयी। इसके अलावा लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशानुसार जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थों व शराब का सेवन करने तथा अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।

 action against drinkers

चलाए गए अभियान के दौरान मुगलसराय 14, अलीनगर 12, चंदौली 17, सैयदराजा 16, चकिया 32, चकरघट्टा 01, नौगढ़ 02,  कंदवा 06, धानापुर 09, धीना 14,  सकलडीहा 06, शहाबगंज 05, बबुरी 03, बलुआ 21, इलिया 02 (कुल =160) लोगों के विरुद्ध 34 पी.एक्ट./290 IPC के तहत कार्यवाही की गयी।

 action against drinkers

चंदौली पुलिस ऐसे लोगों के विरुद्ध मात्र कार्यवाही ही नहीं कर रहीं है, बल्कि ऐसे सभी लोगों को मादक पदार्थों व शराब के सेवन से होने वाले आर्थिक व शारीरिक हानि के नुकसान के बारे में विधिवत जागरूक किया जा रहा तथा आगे से मादक पदार्थों का सेवन न करने हेतु प्रेरित भी किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक चन्दौली महोदय  द्वारा जनपद के समस्त अधिकारी व थाना प्रभारीगण को यह अभियान लगातार चलाते हुए कार्यवाही किये जाने के साथ ही लोगों को जागरूक किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं। यह अभियान निरन्तर पूरे जनपद में चलाया जाता रहेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*