शराब पीकर सड़क पर घूमने वालों पर एक्शन, 22 नशेड़ियों के खिलाफ कार्रवाई

खुलेआम शराब पीने वालों पर चंदौली पुलिस की सख्त कार्रवाई
22 नशेड़ी चढ़े पुलिस के हत्थे
जनता को किया जा रहा है जागरूक
जिले के सभी इलाकों में अभियान जारी
चंदौली जिले में सार्वजनिक स्थलों पर नशे की लत को लेकर सख्त हुई चंदौली पुलिस ने शुक्रवार को जिले भर में अभियान चलाकर शराब के नशे में अराजकता फैलाने वाले कुल 22 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की। इन सभी के खिलाफ धारा 292 बीएनएस व पुलिस एक्ट की धारा 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

बताते चलें कि यह अभियान एडीजी वाराणसी जोन श्री पीयूष मोर्डिया, डीआईजी वाराणसी परिक्षेत्र श्री वैभव कृष्ण के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे व अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चंद्रशेखर (आईपीएस) के नेतृत्व में संचालित किया गया। समस्त क्षेत्राधिकारीगण के कुशल मार्गदर्शन में जिले के सभी थानों की पुलिस टीमों ने शहरी व ग्रामीण इलाकों में सार्वजनिक स्थानों, शराब की दुकानों के आसपास व अन्य संवेदनशील स्थलों पर दबिश देकर यह कार्रवाई की गई है।

पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों, सड़क पर स्टंट दिखाने, जुआ खेलने, छेड़खानी व उपद्रव करने वालों को भी अभियान के दायरे में लिया। इस दौरान पकड़े गए व्यक्तियों को न सिर्फ कानून का पाठ पढ़ाया गया, बल्कि उन्हें नशे से होने वाले आर्थिक, शारीरिक और सामाजिक दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक भी किया गया।
चंदौली पुलिस का कहना है कि यह अभियान सिर्फ दंडात्मक कार्रवाई तक सीमित नहीं है, बल्कि लोगों को नशे से दूर रहने की प्रेरणा देने के उद्देश्य से भी चलाया जा रहा है। पुलिस लगातार ग्रामीण व शहरी इलाकों में अभियान चलाकर नशे के खिलाफ जनजागरूकता फैलाने का कार्य कर रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*