जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रविवार के अभियान में 164 शराबियों का पुलिस ने उतारा नशा, की कई धाराओं में कार्रवाई

 समस्त थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने, अराजकता फैलाने, जुआ खेलने वाले, गाड़ी पर स्टंट दिखाने वाले, लड़कियों व महिलाओं से छेड़खानी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।
 

जारी है पुलिस का चेकिंग व जागरुकता अभियान

हर दिन होती है शराब की दुकानों के आसपास चेकिंग

सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हंगामा करने वालों पर एक्शन जारी 

चंदौली जिले में अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया और डीआईजी वैभव कृष्ण के फरमान का असर दिख रहा है। जिले में सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने, अराजकता फैलाने, जुआ खेलने, स्टंट दिखाने, छेड़खानी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही का सिलसिला तेज हो गया है। इस अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी कार्यवाही की गई। पूरे जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में संवेदनशील जगह चिह्नित कर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की और 160 से अधिक लोगों पर एक्शन लिया। 

chandauli police

बताया जा रहा है कि आला अफसरों के आदेश को देखते हुए एसपी आदित्य लांग्हे और अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.) के निर्देशन में  समस्त थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने, अराजकता फैलाने, जुआ खेलने वाले, गाड़ी पर स्टंट दिखाने वाले, लड़कियों व महिलाओं से छेड़खानी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी। अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी कार्यवाही की गई। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में संवेदनशील जगह चिह्नित कर पुलिस ने 164 व्यक्तियों पर कार्यवाही की गयी। 

chandauli police


 
एसपी ने बताया कि चंदौली पुलिस ऐसे लोगों के विरुद्ध मात्र कार्यवाही ही नहीं कर रही है, बल्कि ऐसे सभी लोगों को मादक पदार्थों व शराब के सेवन से होने वाले आर्थिक व शारीरिक हानि के साथ ही सामाजिक प्रतिष्ठा व परिवार के सदस्यों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के सम्बन्ध में जागरूक किया जा रहा। इसके अलावा आगे से मादक पदार्थों का सेवन न करने हेतु प्रेरित भी किया जा रहा है। यह अभियान निरन्तर पूरे जनपद में चलाया जा रहा है, ताकि एक अच्छा संदेश दिया जा सके।

chandauli police

इसी क्रम में दिनांक 15 जून 2025 को जनपद के समस्त थानों द्वारा धारा 292 BNS व पुलिस एक्ट की धारा 34 के तहत कुल 164 शराबियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*