जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रविवार को 62 शराबियों पर गिरी गाज, कार्रवाई करके पुलिस ने उतार दिया नशा

चंदौली जिले की  पुलिस द्वारा रविवार को भी 62 शराबियों के विरूद्ध कार्रवाई करके अपने अभियान को जारी रखा है।
 

चंदौली पुलिस द्वारा शराबियों पर एक्शन जारी

शराब की दुकानों के आसपास हो रही नियमित चेकिंग

सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वालों को खिलाफ कार्रवाई के लिए चल रहा है अभियान

चंदौली जिले की  पुलिस द्वारा रविवार को भी 62 शराबियों के विरूद्ध कार्रवाई करके अपने अभियान को जारी रखा है। हर दिन होने वाली  कार्यवाही के साथ ही मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए लोगों को जागरूक करने का भी प्रयास किया जा रहा है। 

जिले में  सड़कों पर, सड़क पर चलती कार में या ऐसे सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने के लिए मना किया जा रहा है, जिससे लोगों को परेशानी हो या माहौल खराब हो। साथ ही साथ शराब पीकर गाड़ी चलाने जैसे दंडनीय अपराध में कार्रवाई जारी है। इन बातों को न मानने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है और अलग अलग धाराओं में चालान भी किया जा रहा है। 

जिले में सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने, रंगबाजी, जुआ खेलने, स्टंट दिखाने, छेड़खानी करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई का सिलसिला जारी है। अभियान में शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही साथ  एक बार से अधिक पकड़े जाने पर डिफॉल्टर्स का लाइसेंस भी निरस्त करवाने की कार्रवाई की जा रही है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में संवेदनशील जगह चिह्नित कर पुलिस ने कार्यवाही करनी शुरू कर दी है।  
 
 chandauli police action

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*