चंदौली पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर कसा शिकंजा, 92 शराबियों पर हुई कार्रवाई

शराब की दुकानों और सार्वजनिक स्थलों पर सख्त पुलिस निगरानी
सभी थानों की संयुक्त कार्रवाई में 92 नशेबाज पकड़े गए
292 BNS और पुलिस एक्ट की धारा 34 के तहत की गई कार्रवाई
चंदौली जिले में सार्वजनिक स्थलों पर नशाखोरी, शराबखोरी और अराजकता पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार किया है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के नेतृत्व में 16 जून 2025 को जनपद के समस्त थानों द्वारा विशेष अभियान चलाया गया, जिसके तहत कुल 92 नशेबाजों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई।

यह अभियान अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन श्री पीयूष मोर्डिया और पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र श्री वैभव कृष्ण के निर्देशों के अनुपालन में संचालित हुआ। अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चंद्रशेखर (IPS) के पर्यवेक्षण में समस्त थानो द्वारा चन्दौली में सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने, अराजकता फैलाने, जुआ खेलने, स्टंट दिखाने, छेड़खानी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी। अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी कार्यवाही की गई। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में संवेदनशील जगह चिह्नित कर पुलिस ने उपरोक्त प्रकार के व्यक्ति पर कार्यवाही की गई।
चन्दौली पुलिस ऐसे लोगों के विरुद्ध मात्र कार्यवाही ही नहीं कर रही बल्कि ऐसे सभी लोगों को मादक पदार्थों /शराब के सेवन से होने वाले आर्थिक व शारीरिक हानि के साथ ही सामाजिक प्रतिष्ठा व परिवार के सदस्यों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के सम्बन्ध में जागरूक किया जा रहा तथा आगे से मादक पदार्थों का सेवन न करने हेतु प्रेरित भी किया जा रहा है। यह अभियान निरन्तर पूरे जनपद में चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक 16.06.2025 को जनपद के समस्त थानों द्वारा धारा 292 BNS व पुलिस एक्ट की धारा 34 के तहत कुल 92 शराबियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*