चंदौली जिले में 246 गाड़ियों और 26 शराबियों पर तगड़ा एक्शन

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही है कार्रवाई
यातायात पुलिस ने किया 246 गाड़ियों का चालान
चेकिंग के दौरान 26 शराबियों पर एक्शन
चंदौली जिले में यातायात पुलिस के साथ-साथ विभिन्न थाना क्षेत्र में पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग के अलावा शराब की दुकानों के आसपास चेकिंग का कार्यक्रम किया जाता है। इस दौरान जहां एक और यातायात नियमों का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाती है, तो वहीं दूसरी ओर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर माहौल खराब करने वाले लोगों पर भी एक्शन लिया जाता है। इसी कड़ी में शुक्रवार को 246 वाहनों का चालान किया गया और शराब के आसपास दुकानों की चेकिंग के दौरान कुल 26 शराबियों के खिलाफ कार्यवाही की गई।

पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में यातायात पुलिस टीम द्वारा विशेष चेकिंग अभियान के दौरान बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले 131, गलत दिशा में ट्रक वाहन चलाने वाले 8 वाहनों व नो पार्किंग में ट्रक वाहन को खड़ा करने वाले 21 वाहनों सहित कुल 246 गाड़ियों का यातायात की विभिन्न धाराओं में चालान किया गया।

इसके साथ ही साथ पुलिस द्वारा कुल 26 शराबियों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी। कार्यवाही के साथ ही मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने, रंगबाजी, जुआ खेलने, स्टंट दिखाने, छेड़खानी करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई जारी है। अभियान में शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई। एक बार से अधिक पकड़े जाने पर डिफॉल्टर्स का लाइसेंस भी निरस्त करवाने की कार्रवाई की जा रही है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में संवेदनशील जगह चिह्नित कर पुलिस ने उपरोक्त प्रकार के व्यक्ति पर कार्यवाही की गई।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*