जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पुलिस ने फिर की 22 शराबियों के विरूद्ध कार्रवाई, शराबियों पर विशेष अभियान जारी ​​​​​​​

चंदौली पुलिस द्वारा शराब पीकर सड़क पर या सार्वजनिक स्थानों पर हंगामा करने वाले तथा लोगों को परेशान करने वाले लोगों पर कार्यवाही का सिलसिला जारी है।
 

पुलिस द्वारा शराब की दुकानों के आसपास चेकिंग

सार्वजनिक स्थानों पर नशेबाजी करने वालों को खिलाफ एक्शन

चेकिंग के दौरान 22 के खिलाफ हुयी कार्रवाई 

 

चंदौली पुलिस द्वारा शराब पीकर सड़क पर या सार्वजनिक स्थानों पर हंगामा करने वाले तथा लोगों को परेशान करने वाले लोगों पर कार्यवाही का सिलसिला जारी है। पुलिस ने इस बारे में मंगलवार को कार्यवाही करते हुए कई शराबियों पर एक्शन लिया और उन्हें चेतावनी दी।

जिले में सड़क, कार, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना या शराब पीकर गाड़ी चलाना दंडनीय अपराध है, ऐसा करना आपके लिए और दूसरे के लिये खतरनाक साबित हो सकता है। यह जरूरी बातें सभी जानते हैं लेकिन जो नहीं मानते उनके लिये जनपद चन्दौली पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर उनके विरूद्ध कार्रवाई की गई।

चन्दौली में सार्वजनिक स्थानों पर खुले में शराब पीने, रंगबाजी, जुआ खेलने, स्टंट दिखाने, छेड़खानी करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई जारी है। अभियान में शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई।  एक बार से अधिक पकड़े जाने पर डिफॉल्टर्स का लाइसेंस भी निरस्त करवाने की कार्रवाई की जा रही है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में संवेदनशील जगह चिह्नित कर पुलिस ने उपरोक्त प्रकार के व्यक्ति पर कार्यवाही की गई। 

 chandauli police action
 
चन्दौली पुलिस ऐसे लोगों के विरुद्ध मात्र कार्यवाही ही नहीं कर रही बल्कि ऐसे सभी लोगों को मादक पदार्थों /शराब के सेवन से होने वाले आर्थिक व शारीरिक हानि के साथ ही सामाजिक प्रतिष्ठा व परिवार के सदस्यों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के सम्बन्ध में जागरूक किया जा रहा तथा आगे से मादक पदार्थों का सेवन न करने हेतु प्रेरित भी किया जा रहा है। 

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बताया कि जनपद के समस्त अधिकारी व थाना प्रभारीगण को सघन चेकिंग अभियान लगातार चलाते हुए कार्यवाही किये जाने के साथ ही लोगों को जागरूक किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं। यह अभियान निरन्तर पूरे जनपद में चलाया जाता रहेगा।

 chandauli police action

इसी क्रम में 17 सितंबर 2024 को समस्त थानों द्वारा धारा 292 BNS व पुलिस एक्ट की धारा 34 के तहत कुल 22 शराबियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*