बिहार चुनाव को लेकर चंदौली पुलिस की सख्त चेकिंग, अभियान चलाकर कर रहे कार्रवाई
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चन्दौली जिले में बिहार चुनाव के मद्देनजर जनपद की पुलिस ने चारों तरफ से नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान को तेज कर दिया है । यूपी बिहार बॉर्डर पर चौकसी के साथ चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है।
बताते चलें कि बिहार राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर सीमावर्ती चंदौली पुलिस द्वारा बॉर्डर वाले स्थानों पर पुख्ता चौकसी बरती जा रही है।
इसी क्रम में सैयदराजा थाना द्वारा हाईवे के साथ ही साथ अन्य सीमावर्ती रास्तों पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। इसके साथ ही दोनों राज्य को विभाजित करने वाली कर्मनाशा नदी के जल मार्ग से आने वाले जगहों पर भी पुलिस के कड़े पहरे लगाए गए हैं । ताकि चुनाव के दौरान सीमावर्ती जिले से किसी प्रकार की गड़बड़ी न कराई जाए। जिसके लिए पुलिस विभाग के साथ-साथ जनपद की आबकारी टीम द्वारा भी चेकिंग अभियान को तेज कर दिया गया है ।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचंद ने बताया कि यह चेकिंग अभियान बिहार चुनाव को देखते हुए किया जा रहा है ताकि जनपद में किसी प्रकार की गड़बड़ी न उत्पन्न कराई जा सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*