जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रक्षाबन्धन व सावन के आखिरी सोमवार के चलते दिनभर घूमती रही पुलिस

जिले की पुलिस ने आज दिन भर सतर्कता दिखायी। संदिग्ध स्थानों पर गश्त के माध्यम संदिग्धों पर नजर रखी गयी और आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्ति वाहनों को चेक करती रही।
 

बार्डर और बाजारों में पुलिस की बढ़ी सक्रियता

श्रावण मास के अंतिम सोमवार को अलर्ट रही पुलिस

संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की खूब हुयी चेकिंग

चंदौली जिले के  पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अपराधों पर अंकुश लगाने को लेकर जनपदीय पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। आज रक्षाबन्धन, श्रावण मास के अंतिम सोमवार व आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में कानून व्यवस्था एवं शांति की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के सभी बार्डर के थानों को बैरियर ड्यूटी के माध्यम से हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए थे, जिससे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। इसके साथ ही सभी थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में संदिग्ध स्थानों पर लगातार चेकिंग व सर्च अभियान चलाये जाने का निर्देश के क्रम में सतर्कता देखी गयी।

chandauli police alertness

chandauli police alertness

बताया जा रहा है कि जिले की पुलिस ने आज दिन भर सतर्कता दिखायी। संदिग्ध स्थानों पर गश्त के माध्यम संदिग्धों पर नजर रखी गयी और आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्ति वाहनों को चेक करती रही।  सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों पर असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने भीड़ वाले इलाकों में गश्त करने के निर्देश जारी किए गए हैं। सार्वजनिक स्थलों के अलावा होटल, रेस्टोरेंट व गेस्ट हाउस में भी चेकिंग की जा रही है। बिना नंबर वाले वाहनों की भी लगातार चेकिंग के निर्देश दिए हुए हैं ताकि किसी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि उत्पन्न न हों। जनपदीय पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था को कायम रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन संदिग्ध स्थानों, सार्वजनिक स्थलों, कस्बे में पैदल गश्त की जा रही है।

chandauli police alertness

बताया जा रहा है कि पुलिस के गश्त का उद्देश्य नागरिकों में सुरक्षा का भाव उत्पन्न करना है व वाहनों की चेकिंग, संदिग्ध लोगों से पूछताछ के साथ उनकी पहचान भी करना है।

chandauli police alertness

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*