जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

यातायात पुलिस व चंदौली पुलिस की पहल, कावड़ियों को पढ़ा रहे यातायात नियमों का पाठ

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में श्रावण माह के दृष्टिगत चंदौली में लगे समस्त यातायात पुलिस व जनपदीय पुलिस द्वारा जनपद से गुजरने वाले कावड़ियों के यातायात से सम्बन्धित नियमों को बताया गया
 

नेशनल हाइवे पर कांवड़ियों से पुलिस कर रही बात

रास्ते पर चलने के तौर-तरीकों की दे रही जानकारी

यातायात नियमों के बारे में कर रही सावधान

चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में श्रावण माह के दृष्टिगत चंदौली में लगे समस्त यातायात पुलिस व जनपदीय पुलिस द्वारा जनपद से गुजरने वाले कावड़ियों के यातायात से सम्बन्धित नियमों को बताया गया व उनके पालन के लिए अपील की गई।
  


आपको बता दें कि श्रावण माह में बहुत बड़ी संख्या में कावडियाँ चंदौली के रास्ते वाराणसी व बिहार जाते है। उनके सुरक्षा व सुगम यातायात व्यवस्था के लिए चंदौली के थाना सैयदराजा के बिहार बार्डर से लेकर थाना मुगलसराय के पड़ाव तक भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। श्रावण माह के दृष्टिगत लगाया पुलिस बल लगातार जनपद से गुजरने वाले कावड़ियों के वाहनों को रोककर उन्हें यातायात नियमों के पालन करने की अपील की जा रही है और उनका हाल-चाल पूछा जा रहा है। 

वही पुलिस अधीक्षक द्वारा आम जनमानस से अपील की गई कि चंदौली से गुजरने वाले समस्त कावड़ियाँ श्रावण माह के दृष्टिगत जनपद चंदौली में लागू यातायात के नियमों का पालन करें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*