जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अपराधियों के घर जाकर पुलिस ले रही है हालचाल, दे रही है चेतावनी

चंदौली पुलिस आजकल अपराधियों पर नजर रखने के लिए एक तरफ जहां चेकिंग अभियान चला रही है वहीं अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर निगरानी रखने के लिए विशेष अभियान चला रही है।
 

अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर पुलिस की निगरानी

चंदौली पुलिस चला रही है विशेष अभियान

देखिए मौके की तस्वीरें 

 

चंदौली पुलिस आजकल अपराधियों पर नजर रखने के लिए एक तरफ जहां चेकिंग अभियान चला रही है वहीं अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर निगरानी रखने के लिए विशेष अभियान चला रही है। इस दौरान संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस उस आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति के घर पर जाकर उसकी जांच पड़ताल करती है और उस पर निगरानी रखने की कोशिश करती है। साथ ही साथ उसे किसी अपराधिक कृत्य न करने की सलाह देती है। पुलिस द्वारा समझाए जाने के बाद भी अगर वह ऐसी हरकतों में पाया जाता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की बात कही जाती है।
 
 इसी कड़ी में एक बार फिर शुक्रवार की रात में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में पुलिस के लोगों ने अपराधियों के घरों पर दस्तक दी और उनको फिर से अपराधिक कार्यों में सम्मिलित न होने की सख्त हिदायत दी। 

 chandauli police

बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराधों की रोकथाम हेतु चलाया जा विशेष अभियान उक्त अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल अनिल कुमार यादव  के कुशल निर्देशन व समस्त क्षेत्राधिकारी के कुशल पर्यवेक्षण में 27 सितंबर को जनपद के समस्त थानों द्वारा आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों की निगरानी की गयी। साथ ही साथ रंगदारी मांगने, धमकी देने या गोली मार के हत्या करने जैसे अपराध कारित करने वाले व्यक्तियों का सत्यापन करने के साथ सघनता से जांच किया गया। उनके बाहर रहने की पुष्टि व घर पर मौजूद मिलने पर आपराधिक छवि के लोगों को पुलिस ने चेतावनी दी। 

 chandauli police

पुलिस के लोगों के द्वारा बताया गया कि अगर पुलिस की बात न मानकर किसी प्रकार की गड़बड़ी करने की कोशिश की जाती है तो उसके खिलाफ पुलिस के द्वारा कार्रवाई अवश्य की जायेगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*