ऐसे चल रहा है चेकिंग अभियान, 10 दिनों में 513 वाहनों का चालान एवं 25 को किया सीज
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में रविवार की शाम को ग्रामीण के विभिन्न स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें बिना कागजात व बिना हेलमेट पहनकर बाइक चलाने वालों में हड़कंप मच गया।
कप्तान के फरमान तेज हुयी चेकिंग
खूब किए जा रहे हैं चालान
गाड़ियों को किया जा रहा है सीज
पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार बिना नम्बर प्लेट एवं मानक के विपरित, त्रुटिपूर्ण नम्बर प्लेट लगे वाहनों के विरुद्ध लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और ऐसे गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है।
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में रविवार की शाम को ग्रामीण के विभिन्न स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें बिना कागजात व बिना हेलमेट पहनकर बाइक चलाने वालों में हड़कंप मच गया।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री अनिल कुमार के निर्देशानुसार जनपद में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को स्थापित रखने, अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु बिना नम्बर प्लेट एवं मानक के विपरित व त्रुटिपूर्ण नम्बर प्लेट लगे वाहनों के विरुद्ध लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है एवं कार्यवाही की जा रही है।
यातायात पुलिस टीमें एवं समस्त थानों की पुलिस टीमों द्वारा वाहनों की चेकिंग/तलाशी लगातार की जा रही है तथा लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने सहित यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया जा रहा है। बताया जा रहा है पिछले 10 दिनों के अंदर चन्दौली पुलिस द्वारा बिना नम्बर प्लेट के कुल 513 वाहनों का चालान एवं 25 वाहनों को सीज किया जा चुका है। यह कार्यवाही लगातार आगे भी जारी रहेगी।
चन्दौली पुलिस जनपद वासियों से अपील करती है कि जनपद में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में अपना सहयोग करें तथा किसी भी स्थिति में बिना नम्बर प्लेट के अथवा मानक के विपरित नंबर प्लेट लगे वाहनों का प्रयोग न करें। यातायात नियमों का पूर्णतः पालन करें, बिना हेलमेट लगाए दो पहिया तथा बिना शीटबेल्ट लगाए चार पहिया वाहन कदापि न चलाएं। हमें आपकी फ़िक्र है और हम जनपद वासियों की सेवा-सुरक्षा के लिए कटिबद्ध हैं।
अलीनगर थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने गंजख्वाजा गांव के पास भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त एवं संदिग्ध व्यक्ति,वस्तु वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिससे बिना कागजात व बिना हेलमेट पहनकर बाइक चलाने वालों में हड़कंप मच गया।चेकिग के दौरान चालकों में न केवल खलबली मची रही बल्कि कई चालक दूसरे रास्तों से निकलने में कामयाब रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*