त्योहारों को लेकर चंदौली पुलिस की बढ़ी चौकसी, चेकिंग करने पर दिया जा रहा जोर
आगामी रक्षाबन्धन व कृष्ण जन्माष्टमी के त्यौहार को लेकर अलर्ट मूड में दिख रही चंदौली पुलिस
जिले के हर एक बॉर्डर पर कर रही चेकिंग
साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर जारी है पैदल गस्त
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधों पर अंकुश लगाने को लेकर जनपदीय पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। आगामी रक्षाबन्धन व कृष्ण जन्माष्टमी के दृष्टिगत जनपद में कानून व्यवस्था एवं शांति की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के सभी बार्डर के थानो को बैरियर ड्यूटी के माध्यम से हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में संदिग्ध स्थानो पर लगातार चेकिंग व सर्च अभियान चलाये जाने का निर्देश दिया गया है।
इन सब के साथ पुलिस संदिग्ध स्थानों पर गस्त के माध्यम संदिग्धों पर नजर रख रही है और आने जाने वाले संदिग्ध व्यक्ति वाहनों को चेक कर रही है। सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों पर असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने भीड़ वाले इलाकों में गश्त करने के निर्देश जारी किए गए हैं। सार्वजनिक स्थलों के अलावा होटल, रेस्टोरेंट व गेस्ट हाउस में भी चेकिंग की जा रही है। बिना नंबर वाले वाहनों की भी लगातार चेकिंग के निर्देश दिए हुए हैं ताकि किसी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि उत्पन्न न हों। जनपदीय पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था को कायम रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन संदिग्ध स्थानों, सार्वजनिक स्थलों, कस्बे में पैदल गश्त की जा रही है।
पुलिस के गश्त का उद्देश्य नागरिको मे सुरक्षा का भाव उत्पन्न करना है व वाहनों की चैकिंग, संदिग्ध लोगों से पूछताछ के साथ उनकी पहचान भी करना है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*