चंदौली जिले में भारी पुलिस बल ने फ्लैग मार्च निकालकर जनता को दिलाया सुरक्षा का एहसास
चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्दशन में आगामी त्यौहार बारावफात व विश्वकर्मा पूजा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। और जनता को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में आज आगामी त्यौहार बारावफात व विश्वकर्मा पूजा को सकुशल संपन्न कराये जाने एवं जनपद में चाक-चौबन्द सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं समस्त थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पर्याप्त पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया ।
फ्लैग मार्च के दौरान आमजनमानस को आश्वस्त गया कि जनपद पुलिस शांति,सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*